Latest News

जीरन नगरी निकाय आम निर्वाचन 2021 की मतदाता सूची का प्रकाशन 8 फरवरी से

Neemuch Headlines February 6, 2021, 4:08 pm Technology

जीरन। जीरन तहसीलदार व रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मुकेश बामनिया एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी लीलाकृष्ण सोलंकी द्वारा संयुक्त प्रेसनोट जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जिला निर्वाचन अधिकारी जिला नीमच के मार्गदर्शन में आगामी निकाय निर्वाचन 2021 के लिए मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 8 फरवरी 2021 से 15 फरवरी को किया जाकर दावे आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। इस हेतु सभी नगर वासियों से अपील की गई है कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष को पूर्ण हो गई हो या उससे अधिक हो गई हो व उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है उक्त व्यक्ति महिलाएं मतदाता नियत दिनांक को निम्नानुसार शासन द्वारा प्रस्तावित केंद्र जीरन वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय जीरन वार्ड क्रमांक 6 से 10 तक शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय प्रतापगढ़ दरवाजा के पास वार्ड क्रमांक 11 से 15 तक के मतदाता शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीरन पर समय सुबह 10.30 से शाम 5 बजे तक दावे आपत्ति केंद्रों पर उपस्थित होकर निर्धारित अधिकारी को प्रस्तुत कर सकते हैं नियत समय अवधि के उपरांत कोई दावे आपत्ति मान्य नही किये जावेगे।

Related Post