Latest News

हस्तशिल्प मेले का स्प्रिंगवुड स्कूल के बच्चों ने किया निरीक्षण

Neemuch Headlines February 6, 2021, 4:06 pm Technology

नीमच। शनिवार को स्प्रिंगवुड स्कूल के बच्चों ने सीएसवी अग्रोहा भवन में चल रहे हस्तशिल्प मेले का निरीक्षण किया। निरीक्षण में स्कूल के छात्र, छात्राओं और स्टाफ के द्वारा संत रविदास हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम लिमिटेड भोपाल के द्वारा हस्तशिल्प मेला मृगनयनी 2021को देखने पहुंचे। जिसमें छात्र, छात्राओं ने भारत के कलाकारों द्वारा बनाई गई वस्तुओं को देखा और भारतीय संस्कृति को करीब से जाना। हस्तशिल्प मेला के संचालक दिलीप सोनी से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा की हस्तशिल्प मेला देखने के लिए नीमच की जनता का अपार प्रेम और सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर मैं और मेरी सारी टीम नीमच की जनता का धन्यवाद करती है।

हमारे द्वारा जो शहर की जनता के लिए कई वर्षो से हस्तशिल्प मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे मृगनयनी की साड़ियां, सूट और ड्रेस मटेरियल,ग्वालियर की गरबा तथा जोड़ वाली बेडशीट, कोलकाता का काथा वर्क, रायपुर का ऑर्गेनिक कॉटन वर्क, बनारस की साड़ियां, चंदेरी की साड़ियां और सूट नीमच की बीड़ ज्वेलरी, जयपुर के सलवार सूट, खादी के बेड पिलो कवर, भोपाल का चिकन वर्क,लखनऊ का बुटीक वर्क,हैदराबाद के मोतियों के हार, लेदर के जूते और चप्पल,टाटा एक्सपोर्ट लेदर के बैग,बेल्ट,पर्स, दूधी की लकड़ी के खिलौने, इंदौर के डेकोरेटिव आइटम, कोलकाता का जूट वर्क, सहारनपुर का शीशम फर्नीचर,खुर्जा के गमले एवं चीनी मिट्टी के सजावटी सामान,यूपी के टॉप्स,कान के झुमके, भोपाल का नवाबी बैग वर्क सहित अन्य कई आइटम हस्तशिल्प मेले में उपलब्ध है। जिन्हे देखने अवश्य पधारे।

Related Post