Latest News

10 घंटे की कड़ी मशक्कत कर ग्रामीणों ने गर्भवती गाय को बचाया पहुँचाया उसके मालिक तक

महेन्द्र सिंह राठौड़ February 6, 2021, 8:46 am Technology

 सिंगोली। नगर में शुक्रवार की सुबह उस समय हलचल मच गई जब एक गौ माता बेगु रोड़ पर दर्द से इधर उधर भाग रही थी एवं एक गौ माता पुलिस थाना सिंगोली में बच्चे को जन्म दे रही थी दोनों गौ माता की पीड़ा देख सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुपों में मालिक की तलाश की जाने लगी जिस में सफलता हासिल करते हुए गौभक्तों ने बच्चे को जन्म देने वाली गौ माता के मालिक लियाकत भाई के रूप में लगाकर उनके घर गौमाता को पहुंचाया साथ ही दूसरी गौ माता जो इधर-उधर दर्द से पीड़ित होकर भाग रही थी उस गौ माता के मालिक की पहचान मोहन जी अग्रवाल के रूप में हुई जिस पर मालिक को बुलाया साथ ही पशु चिकित्सक डॉ प्रमोद त्रिपाठी गो सेवक किशन गायरी को भी गौ भक्तौ द्वारा अवगत करा यथा स्थान बुलाया गया गौ माता के पेट में बच्चा उलझ जाने से उसकी डिलीवरी नहीं होने पर झांतला से अतिरिक्त सीनियर रिटायर्ड डॉक्टर सत्य नारायण शर्मा को बुलाया गया सभी डॉक्टरों की टीम द्वारा काफी प्रयास करने पर भी जब गौ माता की डिलीवरी नहीं हुई व समय अधिक होने से बच्चा पेट में ही मर गया जिससे गौमाता कि जान का खतरा गौभक्तो को चिन्तित कर रहा था कहते है भगत सच्चे मन से अगर कोई कार्य करे तो भगवान भी मदद करने को किसी न किसी रूप में पहुंच जाते है ऐसा ही एक चमत्कार का आभास गौभक्तो को बेगू रोड पर रास्ते में विहार पर निकल रहे एक जैन संत ध्दारा गौमाता के पास आकर उसकी पीड़ा को आत्मसात करते हुये गौमाता के कान में मंगलपाठ कर कुछ मंत्र का श्रवण कराया उन जैन संत श्री का आर्शीवाद कहे या परम पिता परमात्मा की कृपा लाख पीड़ा के बाद भी गौमाता जीवित रही एवं गौभक्तो कि चेतना जाग्रति भी काफी देखने को मिली गौभक्तो ध्दारा इस विषय के जानकार आसपास के गांवों के पशुपालकों को बुलाया गया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली लेकिन गौभक्तो ने भी अपना प्रयास नही छोड़ा व एक बार फिर गौसेवक भैरूलाल को शाम 6:00 बजे बुलाया गया जिसके ध्दारा काफी मशक्कत कर मृत बच्चे को बाहर निकाल गौमाता कौ सुरक्षित जिन्दा बचा लिया आखिरकार सभी गौभक्तो का गौमाता को बचाने का प्रयास जो सुबह 8 बजे से चल रहा था 10 घण्टे की मेहनत के बाद शाम 6:15 पर सफल हुआ इस पूरे मिशन में हर वर्ग हर सम्प्रदाय से लेकर आम व खास का तन मन धन से प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें परम गौभक्त लीलाधर सोनी, महेश जी दशोरा , दिपक तिवारी, शंकर राठोर,सुभाष सुरतानिया, महेन्द्र सिंह राठौड़, श्रवण सुतार, समाजसेवी प्रदीप जी पिछोलिया, राजकुमार जी मेहता, निसार पठान, मोनू नागोरी, संजय गांधी, व अन्य जीव दया प्रेमी भागूता गुर्जर, रामा गुर्जर, देवीलाल गुर्जर, लियाकत खां, आशिफ खां, डिस्को भाई, शाकिर भाई, कालु कालबेलिया, सुनील कालबेलिया,कालु कालबेलिया,बबलू शर्मा, उत्कर्ष धाकड़, राकेश जोशी, संतोष तिवारी, गौरव राजपूत, भगवान सिंह, हिम्मत सिंह, उदा जी धाकड, घीसालाल जी धाकड़, निलेश लबाना, अनिल खटीक, मुकेश खटीक, रवि नायक, हरीश जिंगर, शान्ति लाल प्रजापत, आदि कई सैकड़ों नगर के जीव दया प्रेमियौ ने इस 10 घंटे के घटनाक्रम में समय अनुसार अपना प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग प्रदान किया सभी गौभक्तो का सहयोग के लिए गौसेवक महेंद्र सिंह राठौड़ योगी युवा वाहिनी संभाग अध्यक्ष एवं उज्ज्वल भारत अभियान महासचिव सिंगोली ने सभी गौभक्तो का योगी युवा वाहिनी एवं उज्ज्वल भारत अभियान मध्यप्रदेश कि और से आभार धन्यवाद व्यक्त किया व आगे भी जीव दया भाव के प्रति आगे सहयोग कि आशा व अपेक्षा की है।

Related Post