Latest News

रोटरी क्लब नीमच फुटबॉल स्पर्धा का फायनल व समापन 6 को, कलेक्टर राजे होंगे अतिथि

Neemuch Headlines February 5, 2021, 10:10 pm Technology

नीमच । रोटरी क्लब नीमच व तोतला इन्फ्रा कन्ट्रैक्शन प्रा.लि. द्वारा आयोजित फुटबॉल स्पर्धा का फाइनल मैच आज दिनांक 6 फरवरी को राजैन्द्र प्रसाद स्टेडियम पर ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल व अहीर जुनियर क्लब के बीच दोपहर 2.30 बजे खेला जाएगा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे उपस्थित रहेंगे । उक्त जानकारी देते हुए स्पर्धा के संरक्षक अनिल चौरसिया,सुशील जाधव व संयोजक रमेश खण्डेलवाल ने बताया कि कल दिनांक 5 फरवरी को हुए दो सेमीफाइनल मैचों में ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल ने सैनी अकादमी को दो गोल से व अहीर जूनियर क्लब ने स्पोर्टस क्लब नीमच को दो गोल से हराया ।

प्रथम सेमीफाइनल मैच के दौरान अतिथि के रूप में फुटकर किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष कमल मित्तल,ज्ञानोदय इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य मणिनन्दन,जिला क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी आसीफ भाई,आमीन भाई,आबिद हुसैन ठेकेदार उपस्थित थे वहीं द्वितीय सेमीफाइनल मैच के दौरान वरिष्ठ रोटेरियन पुरषोत्तम गुप्ता, अरविन्द गोयल,मधुसूदन खण्डेलवाल, रमेश मित्तल, सुरेश अजमेरा, सत्यनारायण जागेटिया, सतीश तोतला उपस्थित रहे ।

मैच के दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी । फाइनल मैच के विजेता टीम व उपविजेता टीम को ट्राफी व बेस्ट स्ट्राइकर, गोलकीपर, रेफरी, स्पर्धा में सहयोगी रहे खिलाड़ियों व प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र व बेग रोटेरियन सतीश तोतला के सौजन्य से जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे व रोटरी क्लब अध्यक्ष विजय जोशी प्रदान करेंगे ।

Related Post