सिंगोली। पत्रकारो के सबसे बड़े रजिस्टर्ड संगठन मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के उज्जैन संभाग की कार्यकारणी प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशानुशार संभागिय अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर ने घोषित की जिसमें नीमच जिले को अच्छा खासा महत्व देते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकार कपिल सिंह चौहान को उपाध्यक्ष सलीम भाई कुर्रेशी को सचिव विमल जैन मोरवन को सयुक्त सचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार रमेश ओझा मनासा एवं शिवनारायण नागदा बरलई को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है ।
नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की ओर बताया की सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों के नेतृत्व में संगठन सक्रिय तथा मजबूत बनेगा। जैन ने वरिष्ठ नेतृत्व का नीमच जिले को अच्छा स्थान देने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।