मनासा। आचार्य श्री 1008 श्री विजयराज जी मा.सा. आदि ढाणा 7 का भव्य प्रवेश 6 फरवरी को प्रात: 9 बजे मनासा में होगा, जैन स्थानक संघ के अध्यक्ष अनूप बम्ब एवं सचिव इंदरमल भंडारी ने एक जानकारी में बताया की आचार्य श्री ग्राम भाटखेड़ी से मनासा पधार रहे हैं,आप श्री का भव्य मंगल प्रवेश भाटखेड़ी नाका यतीजी की छत्री से होगा आप के साथ करीब 15 संत, सतिया हैं,आचार्य श्री नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जैन वर्धमान धर्मशाला में पहुंचेंगे,आचार्य श्री के प्रवेश के पश्चात वर्धमान जैन धर्मशाला में आप एक धर्मसभा को संबोधित करेंगे, आचार्य श्री के प्रवचन प्रतिदिन प्रातः 9 से 11 बजे तक जैन धर्मशाला (वर्धमान धर्मशाला) में होंगे, सकल जैन समाज ने भी आचार्य श्री के प्रवेश की अगवानी की अपील नगर के नागरिकों से की है, वही जैन स्थानक संघ के अध्यक्ष श्री बम्ब एवं श्री भंडारी ने भी सभी समाजजनों से आचार्य श्री की अगवानी की अपील की हैं।