Latest News

आमजन व वाहनों के आवागमन मे बाध्य न बने रेत, गिट्टी, लोहे के सरीये और अन्य निर्माण मटेरियल सडको के इर्द गिर्द की शासकीय भुमि रहे खाली

मंगल गोस्वामी February 4, 2021, 4:24 pm Technology

मनासा। निर्माण कार्य के दौरान सड़कों पर गिट्टी रेत और सरियो का इस प्रकार ढेर लगा होता है जिससे आवागमन बाधित होता है। आये दिन दुर्घटनाओ की सम्भावनाये बनी रहती है। अनुविभागीय अधिकारी मनीष जैन द्वारा अनवरत मनासा उपखण्ड क्षेत्र का दौरा किया जाकर नागरिको व ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर समस्याओ का निदान भी किया जा रहा है। एसडीएम को उपखण्ड में भ्रमण के दौरान सबसे ज्यादा शिकायते नागरिको व ग्रामीणों द्वारा आम रास्तों पर बिल्डिंग मटेरियल बेचने वाले दुकानदारों द्वारा सड़क पर रेत, ईट लोहे के सलिये आदि बिल्डिंग मटेरियल डाल कर अवैध रूप से सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया जाता है जिससे आये दिन दुर्घटनाये व सड़क हादसे की घटनाएं हो रही है।

नागरिको व ग्रामीणों की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुवे अनुविभागीय अधिकारी ने इस सम्बंध में उपखण्ड की तीनों नगर परिषदों व सभी ग्राम पंचायतों को पत्र भेज कर निर्देशित दिये की रेत, ईट, लोहे के सलिये व बिल्डिंग मटेरियल सड़को पर रखने वाले ऐसे दुकानदार अतिक्रमणकर्ताओं के खिलाफ जल्द ही कार्यवाही करे व शीघ्र ही ऐसे अतिक्रमण हटाने हेतु मुहिम चलाई जाये ताकी प्रधानमंत्री द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन एवं सड़क सुरक्षा के निर्देशों का पालन किया जा सके।

एसडीएम ने उपखंड की रामपुरा,

कुकड़ेश्वर,मनासा नगर परिषद

के सीएमओ व सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश देकर अपने अपने क्षेत्राधिकार के अर्न्तगत तत्काल सड़कों के किनारों से अवैध मटेरियल रेत / ईट गिट्टी एवं अन्य निर्माण सामग्री हटवाये जाने की कार्यवाही करे ताकि क्षेत्र में जनहित की सुरक्षा व स्वच्छता का ध्यान रखा जा सके । एसडीएम ने तीनो नप के सीएमओ व ग्राम पंचायतों को निर्देशित किया गया की मेरे द्वारा ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र का आकस्मिक दौरा किया जावेगा । मेरे भ्रमण के दौरान किसी भी क्षेत्र में ऐसी स्थिति पाई जाती है तो तत्काल संबधित / कर्मचारीयों के विरूध्द अनुसानात्मक कार्यवाही कि जावेगी। अतएव उक्तानुसार आपको निर्देशित किया जाता है कि सड़कों के किनारो / मोडो पर से अवैध मटेरियल रेत / ईट भटो एवं अन्य निर्माण सामग्री को हटवाने की कार्यवाही करें।

Related Post