Latest News

तीन दिवसीय कबड्डी टुर्नामेन्ट में केसरी क्लब सिंगोली ने जीता फाइनल, चमचमाती ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा

प्रदीप जैन February 4, 2021, 4:21 pm Technology

सिंगोली। केसरी कबड्डी क्लब के मेनेजर गौरव राजपूत ने बताया की राजस्थान पिपलिखेड़ा (बैंगू) में आयोजित तीन दिवसीय कबड्डी टुर्नामेन्ट प्रतियोगिता में राजस्थान व मध्यप्रदेश की 32 नामी व बाहुबली टीमों ने भाग लिया जिसमें कल खेले गये फाइनल कबड्डी मुकाबले में कबड्डी केसरी क्लब सिंगोली मध्यप्रदेश ने कोच बबलू शर्मा व मार्गदर्शक राजेन्द्र जोशी के सान्निध्य में फाइनल मुकाबले में राजस्थान काकाजी का अनोपपुरा को एक तरफा 65-30 से हराकर फाइनल ट्राफी पर कब्जा किया। केसरी कबड्डी क्लब के खिलाड़ी उत्कर्ष धाकड़, सचिन धाकड़,विशाल धाकड़,गोपाल सुतार,रितेश सुतार,कपिल सुतार,लोकेश धाकड़ ,निखिल माली ने बेहतरीन प्रदर्शन किया व विपक्ष की टीम को चारो खाने चीत कर अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया खिलाड़ियों ध्दारा नगर सिंगोली का मान व गौरव बढ़ाने पर नगर कि अशासकिय शिक्षण संस्था जिनेन्र्द एजुकेशन एवं संस्कार विध्या मन्दिर प्राचार्य अरविंद विश्नोई एवं विशाल जैन ध्दारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए केशरिया दूध व स्वल्पाहार के लिए आमंत्रित किया गया है साथ ही योगी युवा वाहिनी व उज्ज्वल भारत अभियान मध्यप्रदेश कि और से महेन्द्र सिंह राठौड़ ध्दारा सभी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य कि मंगलकामना प्रेषित कर बधाई शुभकामनाएं दीं गई।

Related Post