Latest News

कोविड के पश्चात पर्यटन ट्रेनों का संचालन पुनः प्रारंभ हो रहा हे

रमेशचंद्र राठौर February 4, 2021, 3:42 pm Technology

नीमच। कोविड के कारण 1 वर्ष से रेलवे की पर्यटन ट्रेनों का संचालन बंद था कोविड की वजह से लंबे समय से तीर्थयात्रा नहीं कर सके। ऐसे लोगों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी ने विशेष पर्यटन ट्रेनों का संचालन पूरे देश में शुरू कर दिया है इसी क्रम में मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी दिनांक 14-2- 2021 से राजकोट शहर से पिलग्रिम विशेष पर्यटन ट्रेन मल्लिकार्जुन के साथ दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए रवाना करेगा। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के रतलाम उज्जैन सुजालपुर सीहोर हबीबगंज होशंगाबाद एवं इटारसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से रात्रि इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे 12 दिनों की इस यात्रा में नाशिक, औरंगाबाद, परली, कुरनूल टाउन, रामेश्वरम, मदुरई एवं कन्याकुमारी के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा इसके लिए यात्रियों को महज ₹18,900/-(थर्ड एसी श्रेणी)प्रति व्यक्ति का खर्च उठाना होगा इसमें चाय नाश्ता दोपहर और रात का भोजन सहित ठहरने के लिए बजट होटल और घूमने के लिए बस खर्च भी समाहित रहेगा। टिकट शुल्क में ही यात्रियों की ₹4,00,000 का दुर्घटना बीमा भी शामिल रहेगा।

इस यात्रा में श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जा रहा है, कोविड नियमों का पालन होगा को शौचालय से लेकर यात्रियों के सामानों तक को सैनिटाइज किया जाएगा सैनिटाइजर, मास्क और फेस शिल्ड भी श्रद्धालुओं को मुफ्त दिए जाएंगे

इस ट्रेन की बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है इच्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के भोपाल इंदौर जबलपुर कार्यालयों से संपर्क कर सकते हैं।

Related Post