Latest News

4 फरवरी को नीमच आ रहे है कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत

Neemuch Headlines February 3, 2021, 8:40 pm Technology

जिले भर के दावेदारों और कांग्रेसजनों की उमडेगी भीड, निकाय चुनाव व किसान आंदोलन के संबंध में होगी चर्चा

नीमच। 4 फरवरी को नीमच में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं उज्जैन संभाग प्रभारी रामनिवास रावत आयेंगे। वे नीमच जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन में नगरीय निकाय चुनाव एवं किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने के संबंध में आगामी रूपरेखा पर कार्यकर्ता को संबोेधित करेंगे। उक्त संबंध में जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजीत कांठेड़ ने चर्चा में बताया कि श्री रावत गांधीभवन नीमच में दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे। यहां जिले भर के कांग्रेसजनों से नगरपालिका/नगर परिषद/नगर पंचायत चुनाव को लेकर एवं किसान आंदोलन को लेकर कार्यकर्ताओ से आगामी रणनीति को लेकर विशेष चर्चा करेंगे। बैठक दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी जिसमें जिले भर के कांग्रेसजन बडी संख्या में उपस्थित होंगे।

जिलाध्यक्ष कांठेड ने आगे बताया कि किसान आंदोलन को लेकर किसानों के हित में किसान विरोधी काले कानून को वापस लेने हेतु कांग्रेस पूरे प्रदेश में पदयात्रा निकालेगी।

इस संबंध में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आगामी 10 फरवरी को ब्लाक कांग्रेस कमेटी नीमच व 20 फरवरी को जिला कांग्रेस कमेटी नीमच पदयात्रा निकालेगी। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिले के कांग्रेस पार्टी पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, पीसीसी सदस्य, जिला कांग्रेस के पदाधिकारी, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, नगर पालिका व नगर परिषद के जनप्रतिनिधि,कांग्रेस के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी सहित समस्त कांग्रेसजनो से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यालय गांधीभवन पहुंचने एवं प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के स्वागत की अपील की है। इस संबंध में जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत 4 फरवरी को उज्जैन से नीमच हेतु प्रस्थान करेंगे वे दोपहर 3 बजे नीमच पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम नीमच में ही करेंगे। 5 फरवरी को प्रातः 9.30 बजे नीमच से मंदसौर के लिये प्रस्थान करेंगे।

Related Post