Latest News

भव्य सजा बाबा का दरबार, पहली बार एक शाम बाबा के नाम, ग्राम पिपलियारावजी में आज भजन संध्या का महाआयोजन

विजय सिंह भाटी February 3, 2021, 9:08 am Technology

नीमच। क्षेत्र की आस्थावान धर्मप्रेमी जनता के लिए हर्ष का विषय है। मनासा तहसील के ग्राम पिपलिया रावजी के ग्राम वासी समय समय पर कुछ ना कार्यक्रम करते रहते है। परंतु कई वर्षो से खाटू श्याम की भजन संध्या का विचार चलता आ रहा था वो इस वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। वैश्विक महामारी के बाद वर्ष 2021 में ग्राम पिपीलिया रावजी में आज भगवान् श्री खाटूश्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन होने जा रहा है। जानकारी के अनुसार आज 03 फरवरी को गांव में यह आयोजन होगा। जिसको लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। भजन संध्या का आयोजन श्री श्याम चरण चाकरी परिवार द्वारा किया जा रहा है। और महिला पुरुष बैठक व्यवस्था के साथ ही गांव के ही गांव के सकरात ग्रुप की ओर से सभी आगन्तुक भक्तो के लिए चाय स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है। श्याम मित्र मंडल पिपलीया रावजी के सदस्यों ने बताया कि श्याम चरण चाकरी परिवार द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन शासकीय स्कूल के पास मैदान में आज 3 फरवरी शाम 7.15 बजे स्वर साधना म्यूजिक ग्रुप बदनावर के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भजन सन्ध्या की प्रस्तुति प्रसिद्ध गायक योगेश प्रशांत यादव धार, माया चौहान मंदसौर, अजय पाटीदार मंदसौर और जय यादव नीमच के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी। साथ ही बाबा श्याम का अलौकिक श्रंगार, छप्पन भोग, व पुष्प वर्षा भजन संध्या में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। श्याम चरण चाकरी परिवार के सदस्यों ने क्षेत्र की जनता से बाबा के दरबार मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँचकर भजन संध्या का लाभ लेने का आव्हान किया।

Related Post