Latest News

ज्ञानोदय महाविद्यालय नीमच के 34 युवक-युवती जस्टडायल हेतु चयनित

Neemuch Headlines February 2, 2021, 7:24 pm Technology

नीमच। कनावटी स्थित ज्ञानोदय महाविद्यालय परिसर में आरकोन्स (आरंभ कन्सलटेन्सी सर्विसेज) के तत्वावधान में आयोजित ओपन केम्पस प्लेसमेन्ट के माध्यम से नीमच जिले के 34 छात्र-छात्राओं का चयन भारत के नम्बर वन लोकल सर्च इंजन जस्टडायल में सेल्स व मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव पद के लिए किया गया है। आरकोन्स के सी.ई.ओ. इमरान तंवर ने बताया कि शुक्रवार, 29 जनवरी को आयोजित इस प्लेसमेन्ट ड्राइव में नीमच जिले के युवक-युवतियों ने भाग लिया एवं ग्रुप डिस्कशन व पर्सनल इन्टरव्यू के बाद

नीमच जिले के 34 युवक-युवतियों का चयन किया गया, जो इन्दौर में ट्रेनिंग के बाद आकर्षक वेतन पर नीमच, मंदसौर, रतलाम व इन्दौर में जस्टडायल के लिए सेल्स एण्ड मार्केटिंग का कार्य करेंगे।

सुबह 11 बजे से आवेदकों के रजिस्ट्रेशन के पश्चात् जस्टडायल एम.पी. के ए.जी.एम. अमित मृत्युंजय कुमार, सीनियर सेल्स मैनजर शुभम महेश नागदा एवं सी.आई.सी. गोपाल पंवार का ज्ञानोदय एवं आरकोन्स परिवार द्वारा स्वागत किया गया। अमित कुमार ने माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्थान के श्रीमती श्रद्धा आर्य एवं पंकज श्रीवास्तव ने ज्ञानोदय व आरकोन्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किस प्रकार ज्ञानोदय ग्रुप आफ इन्स्टीट्युट एवं आरकोन्स द्वारा नीमच के युवक-युवतियों को रोजगार दिलवाने हेतु समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहे है। अपने उद्बोधन में अमित मृत्युंजय कुमार ने जस्टडायल के विषय में अभ्यार्थियों को जानकारी दी एवं उनके प्रश्नो के उत्तर दिये।

इन्टरव्यू के पहले राउण्ड में ग्रुप डिस्कशन का आयोजन हुआ जिसमें सभी अभ्यार्थियों ने ग्रुप बनाकर अलग-अलग विषयों पर अपने-अपने विचार रखे। ग्रुप डिस्कशन से चयनित 48 अभ्यार्थियों का पर्सनल इन्टरव्यू हुआ, जिसमें से 18 युवतियों व 16 युवकों को जस्टडायल द्वारा चयनित किया गया, जिनकी ट्रेनिंग के काॅल लेटर से जारी किये जा चुके हैं।

जस्टडायल की ओर से अमित कुमार ने ज्ञानोदय ग्रुप आफ इन्स्टीट्युट के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिनव चौरसिया एवं आरकोन्स को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं अभिनव चौरसिया ने सभी चयनित युवक-युवतियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Related Post