Latest News

रोटरी क्लब नीमच द्वारा भव्य फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 3 फरवरी को, क्लब परिसर में होगा पॉल हैरिस की प्रतिमा का अनावरण

Neemuch Headlines February 2, 2021, 6:11 pm Technology

नीमच। रोटरी क्लब नीमच द्वारा कोरोना काल के बाद इस वर्ष का पहला आयोजन फुटबॉल प्रतियोगिता का किया जा रहा है। जिसका शुभारम्भ 3 फरवरी को किया जायगा। जिसके बाद क्लब परिसर में पोल हेरिस की प्रतिमा का अनावरण भी किया जायगा।

जानकारी के अनुसार 3 फरवरी 2021, बुधवार को सायंकाल 4.00 बजे राजेन्द्रप्रसाद स्टेडियम दशहरा मैदान पर रोटरी क्लब द्वारा नीमच के मशहुर फुटबॉल खिलाड़ी स्व. कालुरामजी सैनी की स्मृति में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन टूर्नामेन्ट संरक्षक रोटे. अनिल चौरसिया, संरक्षक रोटे. सुशील जाधव व टूर्नामिन्ट संयोजक रोटे. रमेश खण्डेलवाल के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ रोटरी डिस्ट्रीक्ट 3040 के गवर्नर रोटे, डॉ. गजेन्द्र नारंग और रोटेरियन सतीश तोतला के विशिष्ट आतिथ्य व एस के तोतला इंफ्रा कंस्ट्रक्शन प्रा लि, नीमच के सहयोग द्वारा किया जाएगा। यह टूर्नामेंट दिनांक 03 फरवरी से 06 फरवरी 2021 तक चलेगा। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में जिलेभर की 16 टीमें भाग लेगी। साथ ही 3 फरवरी की ही शाम रोटरी जनक पॉल हेरिस की प्रतिमा का अनावरण बागसिंह पन्नू व डॉ. गजेन्द्रसिंह नारंग के कर कमलों द्वारा सायं 5 बजे रोटरी भवन पर किया जाएगा।

जिसके बाद गवर्नर डॉ. गजेन्द्रसिंह नारंग को रोटरी की गतिवितधियों व किये गये प्रकल्पों का अवलोकन कराया जाएगा।

क्त जानकारी रोटरी अध्यक्ष एड.विजय जोशी द्वारा दी गयी।

Related Post