Latest News

केन्द्रीय बजट गरीबों, किसानो, व समाज के सर्वहारा वर्ग का हितेषी ऐतिहासिक बजट है - पवन पाटीदार

Neemuch Headlines February 2, 2021, 9:43 am Technology

नीमच I केन्द्रीय वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट देश के गरीबों किसानो व् समाज के सर्वहारा वर्ग का हितेषी ऐतिहासिक बजट है, यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत और गाँव, गरीब, किसान, महिलाओ, नौजवानों, की सम्रद्धि और कल्याण के संकल्प को भी साकार करेगा I देश के आर्थिक मामलो के विशेषज्ञों व् जनता ने इस ऐताहिसिक बजट की सराहना की है I प्रेस को जरी विज्ञप्ति में इस जनकल्याणकारी बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नीमच जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने कहा की यह बजट देश के नवनिर्माण व् विभिन क्षेत्रो को और अधिक सम्रद्ध बनाने व् आमजन को आगे बढ़ाने वाला बजट है इस बजट से विकास के नए अवसर पैदा होंगे, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, रोजगार, सहित विभिन्न क्षेत्रो में नए आयाम स्थापित होंगे। पाटीदार ने कहा की यह बजट ऐसी परिस्थितियों में तैयार किया गया है जो पूर्व में कभी नही थी 2020 में हमने covid-19 जैसी वैश्विक महामारी के साथ साथ अनेक चुनोतियों का सामना किया है भारत सरकार ने मोदी जी के नेतृत्व में इन सभी चुनौतियों को अवसर में बदलने का महान कार्य किया है आज भारत के पास कोरोना महामारी को परास्त करने के लिए दो विक्सिंन उपलब्ध है इससे हम सभी देशवासी स्वयं को स्वस्थ व् सुरक्षित रखेंगे ही विश्व के 100 से अधिक देशो के लोगो को भी सुरक्षित रखने की दिशा में कार्य करेंगे I खेती लाभकारी हो लघु मध्यमवर्गीय किसान आत्मनिर्भर बने इस दिशा में सरकार ने मुख्यरूप से कदम उठाये है किसान सम्माननिधि जैसी महत्वपूर्ण योजना को और अधिक कारगर बनाकर सम्माननिधि की राशी को 6 हज़ार से 10 हज़ार किया है विशेषकर हमारे मध्यप्रदेश के किसानो को तो दोहरा लाभ मिला है प्रदेश की शिवराज सरकार जो 4 हज़ार रुपया अपनी और से देती है उसे मिलकर अब प्रदेश के किसानो के खाते में 14 हज़ार रुपये की राशी सालाना जमा होगी I पाटीदार ने कहा की देश के कांग्रेस शासित राज्यों को भी इसका अनुसरण करना चाहिए जिससे अन्य राज्यों के किसानो को भी इसका लाभ मिल सके यह बज़ट 6 स्तम्बो पर आधारित है वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने स्वस्थ और कल्याण, भौतिक और वित्तीय पूंजी एवं अवसंरचना,आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास, मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना, नवप्रवर्तन और अनुसन्धान एवं विकास, एवं, न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन का जो संकल्प बजट में प्रस्तुत किया है मोदी सरकार इसे अवश्य पूरा करेगी I इस बजट में अनुसूचित जाती,अनुसुचित जनजाती के छात्रों के लिए वर्ष 2025-26 तक 35 हज़ार 219 करोड़ रुपयों का आवंटन किया जायेगा I बजट में जल जीवन मिशन शहरी योजना का भी प्रावधान किया है शहरी स्वच्छ भारत योजना को और अधिक सशक्त बनाने के लिए 1.4 लाख करोड़ से भी अधिक की राशी व्यय की जाएगी I केंद्र सरकार की उज्वला योजना अंतर्गत अतिरिक्त 1 कारिड लोगो को लाभ पहुँचाया जायेगा I भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार ने इस जनहितेषी ऐतिहासिक बजट की सराहना करते हुए वित्तमंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण, एवं वित्त राज्यमंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी के प्रयासों की सराहना की और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया I

Related Post