Latest News

लंबे समय बाद कांग्रेस में उत्साह का माहौल, चुनाव के संभावित दावेदारों ने प्रस्तुत की दावेदारी

मंगल कुशवाह January 31, 2021, 7:58 pm Technology

मनासा । मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर मनासा नगर परिषद के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक कान्तिलाल राठोड़ ने मनासा पहुंच कर कांग्रेस पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके विचारों से अवगत हुए ।

निकटस्थ नगरीय निकायों के चुनावों को देखते हुए मनासा नगर में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उत्साह व सौहार्द्र पूर्ण माहौल के साथ पार्षद पदों एवं अध्यक्ष पद के लिए संभावित दावेदारों से वन टू वन चर्चा कर उनके विचारों से अवगत हुए ।

शहर मंडलम द्वारा आयोजित स्थानीय रामपुरा रोड स्थित श्री नाकोड़ा फैमिली रैस्टोरेंट पर इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं से संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का इतिहास सुनहरा रहा है नगर परिषद के पूर्व में कांग्रेस के अध्यक्षों ने महत्वपूर्ण विकास किया है जिससे नगर में कांग्रेस का भविष्य भी उज्जवल है कांग्रेस संगठन पुरी ताकत व गंभीरता से चुनाव लडेंगी । ।

कांग्रेस के प्रदेश के महामंत्री मंगेश संगई ने अपने उद्बोधन में कहा हम समर्पित होकर नगर का चुनाव लडेंगे और कांग्रेस जिसे भी टीकीट देगी उसके तन मन धन से जितायेगें। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष चन्द्रशेखर पालीवाल,जिला कांग्रेस महामंत्री गोपाल मूंदडा, विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सुभाष तुगनावत, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि कसेरा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष श्रीमती मनोरमा मूंदडा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष महेश नंदवाना ने किया व आभार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विजयवर्गीय ने माना । कार्यक्रम के पश्चात पार्षद पदों के दावेदारों,अध्यक्ष पद के दावेदारों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पर्यवेक्षक से मुलाकात कर अपने आवेदन दिये व दावेदारी प्रस्तुत की । पार्षद पदों के लिए 70 आवेदन व अध्यक्ष पद के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसे आगे कमेटी को भेजा जायेगा ।

इस अवसर पर ओम रावत, कैलाश राठोड़, गुलाम अब्बास बोहरा, अयूब कबाड़ी, प्रहलाद पोरवाल, राम प्रसाद कसेरा, सुरेश धनगर, महेश मलिक, मोहन गुर्जर, पंकज तिवारी, दिनेश राठौर, मोहित जोशी, राजेन्द्र कछावा, शिवलाल कुशवाहा, मनीष लक्षकार, सत्यनारायण लक्षकार, बालू भाई झंवर, रविन्द्र विजयवर्गीय, दशरथ सेन, उषा सचदेवा, मुन्नी रावत, आयशा बी, रणजीत दायमा, राहुल माली, विनोद राठोड़, जमनालाल खाटवा, मनीष पाराशर सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Post