Latest News

पेयजल सप्लाई बंद होने से ग्रामीण हो रहे है परेशान, अहीर ने कलेक्टर से चर्चा की

हबीब राही January 30, 2021, 8:30 pm Technology

जावद। विधुत विभाग की वसूली के दौरान जल योजना के मोटर पंप के कनेक्शन काटे जा रहे है। जिसकी वजह से पंचायतों में पेयजल की समस्या उतपन्न हो गई है। जावद विधानसभा के लोकप्रिय कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर के नीमच कार्यालय पर विभिन्न गांवों से आए ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गावो में लगभग पांच दिनों से लाईट बन्द है, गांवों में मोटर पंप के कनेक्शन काटे जा रहे है एवं पेयजल सप्लाई रोक दी गई है जिसकी वजह से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद जिला पंचायत अधिकारी श्री सांगवान से मुलाकात कर चर्चा की साथ ही मध्यप्रदेश विधुत अधीक्षण यंत्री नायक को भी अवगत करवाया एवम नीमच कलेक्टर को वस्तु स्तिथि से अवगत करवाया। नीमच कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने राजकुमार अहीर को आश्वस्त किया है कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रो में विधुत एवम जल सप्लाई चालू हो जाएगी एवम कनेक्शन जोड़ दिए जाएंगे।

Related Post