Latest News

आयुष्मान कार्ड आपके द्वार योजना में श्री राधाकृष्ण ग्रुप व नमो फाउंडेशन शिविर का विधायक सिसोदिया ने किया शुभारंभ

Neemuch Headlines January 30, 2021, 7:54 pm Technology

मंदसौर । शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं आपके द्वार के तहत श्री राधा कृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान कार्ड आपके द्वार योजना चलाकर घर घर व वार्ड स्तर पर पहुंचकर जो कार्ड बनाए जा रहे हैं वास्तव में वह कार्ड काफी उपयोगी है आयुष्मान कार्ड बनने के पश्चात पांच लाख रुपये तक की बीमारी का व्यय इस कार्ड के माध्यम से सरकार के खजाने से होता है। और अब महानगरों की तर्ज पर यह कार्ड मंदसौर के सिद्धिविनायक हॉस्पिटल, पमनानी हॉस्पिटल व अजय हॉस्पिटल में भी चल रहा है। अब बीमार व्यक्ति को उपचार हेतु बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है।

उक्त विचार मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने शहर क्षेत्र में श्रीराधा कृष्ण ग्रुप एवं नमो फाउंडेशन द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किये। शिविर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अनिल कियावत ,पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष धीरज पाटीदार, भाजपा दक्षिण मंडल नगर अध्यक्ष अजय आसेरी, पूर्व नपा सभापति मुकेश खिमेसरा, रेखा राजेश सोनी व संस्था के अध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल भी मंचासीन थे।

विधायक सिसोदिया ने कहा कि संबल योजना का भी एक बड़ा लाभ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा दिया जा रहा है संबल योजना के कार्डधारकों को सरकार ने अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के समय संबल योजना से अनेक पात्र व्यक्तियों के नाम काट दिए गए थे, उन नामों को पुनः जोड़ने हेतु भाजपा की सरकार प्रयासरत है। भाजपा कार्यकर्ता एवं नमो फाउंडेशन ग्रुप घर घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के दौरान यह भी देखें कि संबल योजना का यदि किसी व्यक्ति के पास कार्ड था और उसका नाम काट दिया गया हो तो उन्हें सूचीबद्ध करें ताकि उन्हें पुनः संबल योजना का लाभ मिल सके।

विधायक सिसोदिया ने कहा कि 26 जनवरी से मंदसौर के जिला चिकित्सालय में 147 प्रकार की विभिन्न बीमारियों की जांच होना प्रारंभ हो गई है इन जांचों के अभाव में व्यक्तियों को बाहर जांच करवाना पड़ती थी, किसी भी बीमारी का उपचार जांच उपरांत ही प्रारंभ होता है मंदसौर में सुविधा प्रारंभ होने से मरीज का उपचार भी अब समय पर होगा यदि कोई मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है और उसे भी जिला चिकित्सालय की इन जांचों का लाभ लेना है तो वह भी यह लाभ ले सकता है। कार्य्रकम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व दिप प्रज्वलित कर किया गया। स्वागत भाषण रवि अग्रवाल ने दिया, अग्रवाल ने कहा संस्था अभी तक 2200 कार्ड बना चुकी है और आज यह नवम केम्प है और यह अनवरत चलता रहेगा, संचालन करण सिंह परिहार ने किया । अतिथियों का स्वागत गोपाल पसारी, सुभाष गंगवाल, अजय फांफ़रिया, हार्दिक हड़पावत, यश मंगल, अनिल नरानीया, प्रमोद जैन, विक्रम समार्ट, पंकज जोशी, जितेंद्र पाटीदार, गोवर्धन हाड़ा, आशीष त्रिवेदी, दलपतसिंह डांगी, राहुल श्रीवास्तव, आशा मसानिया, रोशनी, राजू अखेरिया, पिण्टेश सोनी, नट्टू वर्मा, गोलू शाह, कन्हैया लाल भाटी, सुरेश देवड़ा, नरेंद्र पवार, इमरान अब्बासी, महेश शर्मा, भरत शर्मा, संजू सोनी, किशोर सोनी, भूपेंद्र राठौर, राजू सेन, आशीष सोनी, कमलेश जैन, संतोष शर्मा, गोपाल सोनी घनश्याम सोनी, विक्रम मवार, वीरेंद्र राठौर ,आदि लोग उपस्थित थे। अंत मे आभार सुनील योगी ने माना।

Related Post