Latest News

सिंगोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड 19 वैक्सीन के टीकाकरण का शुभारंम्भ, स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने लगवाया टीका

प्रदीप जैन January 29, 2021, 11:24 pm Technology

सिंगोली। ब्लाक मेडिकल अधिकारी राजेश मीणा एवं डांक्टर मुकेश धाकड़ प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिंगोली की मौजूदगी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में वेक्सीनेटर ने पहला कोविड 19 वैक्सीन का टीका रामपाल वर्मा व दूसरा टीका सुपर वाइजर शम्भू लाल शर्मा को लगाकर वेक्सीन टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया ।

रामलाल वर्मा को कोविड वेक्सीन का टीका लगाने के बाद उपस्थित स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया

29 जनवरी शुक्रवार को जावद विकास खंड के नयागांव , डीकेन झाँतला व सिंगोली स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड 19 की रोकथाम के लिये चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण को लेकर सिंगोली सीएचसी पर कुल 57 स्वास्थ्य कर्मचारी एवं आंगनवाड़ी , आशा कार्यकर्ता को वेक्सीन का टीकाकरण की जानकारी प्राप्त हुई है । जिसमे 6 पुरूष एवं 51 महिलाओ है यह अभियान 29 जनवरी से 1 फरवरी तक सवेरे 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा ।

स्वास्थ्य केन्द्र पर पदस्थ सुपर वाईजर शम्भू लाल शर्मा ने वेक्सीन का टीका लगाने के बाद में सभी से अपील करते हुए बताया कि टीका पूरी तरह सुरक्षित है ।और मैने कोविड का टीका लगवाया है । और में पूरी तरह स्वस्थ्य हु ।मुझे इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नही है । आप सभी को भी टीका लगवाना चाहिए उन्होंने स्वास्थ्य स्टाफ ओर अन्य आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ताओं से भी टीका लगवाने की अपील की है।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली में टीकाकरण अभियान के तहत मुख्य रूप से राजेश मीणा ब्लाक मेडिकल अधिकारी जावद डीकेन डाक्टर मुकेश धाकड़ सुपरवाईजर शम्भूलाल शर्मा सहित आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Related Post