Latest News

पंचायत सचिव स्व. प्रकाश टेलर के पुत्र को मिली अनुकम्पा नियुक्ति

निर्मल मूंदड़ा January 29, 2021, 11:02 pm Technology

जावद। मध्यप्रदेश शासन के नियमानुसार जनपद पंचायत जावद मे अब तक 5 वी अनुकंपा नियुक्ति हुई। ज्ञात रहे कि जनपद पंचायत जावद की ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई में पदस्थ पंचायत सचिव प्रकाशचन्द्र टेलर निवासी ऊमर का स्वर्गवास विगत दिनांक 17 फरवरी 2020 को हृदयाघात के कारण हो गया था। स्व.टेलर सचिव महासंघ के कर्मठ सिपाही थे।स्व. टेलर के 03 पुत्रिया एवं 01 पुत्र है। जिनमें से 03 पुत्रीयों का विवाह हो जाने से मध्यप्रदेश शासन निर्देषानुसार स्व.टेलर के सबसे छोटे पुत्र लखन टेलर का अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र जनपद पंचायत जावद के सी.ई.ओ. अर्पीत गुप्ता को अनुकम्पा नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करवाकर अनुकम्पा नियुक्ति हेतु निवेदन किया गया।

जनपद पंचायत सीईओ गुप्ता द्वारा आवेदन की जांच परिक्षण उपरान्त अपने अभिमत अनुकम्पा नियुक्ति हेतु अनुशंसा सहित प्रकरण जिला पंचायत नीमच को प्रेषित किया गया।अनुकम्पा नियुक्ति के आवेदन पत्र पर सहानुभुती पूर्वक विचार करते हुए जिला पंचायत सी.ई.ओ आशीष सागवान द्वारा कार्यालयीन आदेश क्रमांक 741 दिनांक 29 जनवरी 2021 से ग्राम पंचायत कांकरिया तलाई के सचिव पद पर स्व.प्रकाशचन्द्र टेलर के पुत्र लखन टेलर को अनुकम्पा नियुक्ति आदेश जारी किया गया।

उक्त अनुकम्पा नियुक्ति होने पर सचिव महासंघ जिलाध्यक्ष उमेश व्यास, जिला महामंत्री गोपाल शर्मा, जिला सचिव देवीलाल वर्मा, वरिष्ठ मार्गदर्शक, राजेश पुरोहित, कमलेश धाकड, नोन्दराम पाटीदार, जगन्नाथ राव, माखनसिंह चुण्डावत, हिम्मत सोनी, कन्हैयालाल भील, गोपाल टेलर सहित सभी सचिव साथियों ने नीमच जिला पंचायत सी.ई.ओ.आशीष सागवान, अतिरिक्त जिला पंचायत सी.ई.ओ.अरविन्द डामोर,जनपद पंचायत जावद सी.ई.ओ अर्पित गुप्ता का आभार मानते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Post