Latest News

बाबा श्याम की भव्य भजन संध्या भक्ति में डूबा पूरा पालसोड़ा, देर रात तक जमकर थिरके भक्त, पढ़े पूरी खबर

योगेश बैरागी January 29, 2021, 10:57 pm Technology

पालसोड़ा। श्री खाटू मित्र मण्डल द्वारा आयोजित भजन संध्या देर रात तक भजन कलाकारो ने बांधा समा । प्रख्यात भजन कलाकारो ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत कर पण्डाल को भक्तिमय किया। छप्पन भोग का हुआ आयोजन। श्याम बाबा का आलौकिक श्रंगार ने सभी को किया मंत्र मुगध। अखण्ड ज्योति के साथ बाबा का भव्य दरबार सजाया।इस दौरान अखंड ज्योत के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा श्री खाटू श्याम बाबा की विशाल भजन संध्या का आयोजन भेसासरी माता मंदिर पास भव्य भजन संध्या आयोजित किया गया। जिसमे उमेश म्यूजिकल ग्रुप नीमच, श्याम मित्र मंडल जीरन द्वारा भव्य श्याम दरबार लगाया गया।, शर्मा साउंड, श्री बालाजी टेंट पालसोड़ा योगदान रहा है।भजन संध्या कि शुरूआत रात्रि 7,28 बजे किया नीमच से आए भजन कलाकार भेरू मस्ताना ने श्री खाटु श्याम वंदना सज धज कर बैठयो, सांवरिये यौ बैठो मुस्कावे...वो कौन जिसने दी पहचान रे भोले भजन गाकर प्रस्तुत किया, उसके बाद गणपती वंदना प्रस्तुत करते हुये प्रोगाम का आगाज किया। जय यादव नीमच से आये भजन कलाकार ने पर खाटू श्याम जी भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया। उसके बाद भजन प्रस्तुत करते हुये मेरा आपकी कृपा से सारा काम हो गया है…। में खाटू श्याम बाबा दीदार करता हूँ भजन प्रस्तुत किया, भजन संध्या में कलाकार दीपा दाधीच भीलवाड़ा ,सावन नागदा इंदौर ने भी सुप्रसिद्ध भजन कलाकार भजन की शुरूआत जब से देखा तुझे न जाने किया हो गया, खाटू वाले श्याम मै तेरा हो गया,हम तो हारे के सारे खाटू श्याम बाबा तेरे शरण में आ गया हूँ। बाबा श्याम हमारे भजन प्रस्तुत कर पण्डाल को भक्तिमय बना दिया। भजन प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को नाचने पर मजबूर कर दिया। भजन संघ्या की शुरूआत मे श्री श्याम मित्र मण्डल ने सभी गायक कलाकारो मालापर्ण कर स्वागत किया। भजन संध्या के अंत मे बाबा श्याम की महा आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। देर रात्री तक चले इस विराट भजन संध्या मे भक्तो ने खूब आन्न्द लिया। समिति की ओर से सभी भक्तों के लिए स्वल्पहार, ओर चाय की व्यवस्था भी की गई !

Related Post