Latest News

एक शाम शाॅकम्भरी के नाम भजन संध्या के साथ कलश यात्रा निकालकर बड़ी धूमधाम से मनाया गया माॅ शाॅकम्भरी जन्म उत्सव

विक्रम सिंह सोनिगरा January 28, 2021, 10:17 pm Technology

नीमच। नीमच जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत जमुनिया खुर्द मैं हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां शाॅकम्भरी जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया अखिल भारतीय खारोल समाज नवयुवक मंडल खारोल समाज समिति जमुनिया खुर्द के द्वारा मां शाॅकम्भरी के जन्मोत्सव पर दिनांक 28 जनवरी 2021 सुबह 8:00 बजे कलश यात्रा निकाली गई जिसमें सभी माताओं बहनों ने बढ़ चढ़कर कलश यात्रा का लाभ उठाया कलश यात्रा का प्रारंभ मां शाॅकम्भरी मंदिर से होते हुए श्री राम जानकी मंदिर से गांव के प्रमुख मार्गों पर भ्रमण कर पुनः मां शाॅकम्भरी माता मंदिर पर समापन हुआ समापन के पश्चात 11:00 बजे मां शाॅकम्भरी का माहाअभिषेक ओर पूजा अर्चना की शाम 4:00 बजे महा प्रसादी के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया रात्रि 8:00 बजे विशाल भजन संध्या का आयोजन भी राजू राजस्थानी म्यूजिक ग्रुप निकुम चौराया द्वारा अपने मधुर वाणी से मां शाॅकम्भरी के भजनों की मधुर स्वरों में शाॅकम्भरी के नाम की ही लहरिया बिखेरी गयीं सभी

भक्तजनों और युवाओं ने व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से एक दूसरे को शाॅकम्भरी जयंती की बधाइयां भी दी वह बड़े हर्ष उल्लास के साथ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां शाॅकम्भरी माता का जन्म उत्सव ग्राम जमुनिया खुर्द में बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

Related Post