Latest News

मनोकामना महादेव शिवलिंग का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर

Neemuch Headlines January 27, 2021, 8:31 pm Technology

नीमच। विश्व विख्यात प्राचीन धर्म नगरी अवंतिका उज्जैन स्थित महाकाल शिवलिंग की कलाकृति जैसा शिवलिंग अब नीमच के मुक्तिधाम मनोकामना महादेव मंदिर स्थित 156 वर्ष पुराना प्राचीन शिवलिंग का जीर्णोद्धार कार्य ग्रेनाइट मार्बल से निर्मित किया जा रहा है विगत 2 वर्षों से उक्त शिवलिंग का जीर्णोद्धार कार्य श्रद्धालु भक्तों द्वारा करवाया जा रहा है मीडिया प्रमुख अर्जुनसिंह जायसवाल तुलसी ने बताया कि मनोकामना महादेव मंदिर प्रांगण पर पूर्व में हिमालय पर्वत जैसा हिमशिखा बर्फ की पहाड़िया भी स्थापित की गई थी जिसमें पानी के झरने भी आकर्षण का केंद्र है ।रात्रि में रंग बिरंगी विद्युत रोशनी भी मन को मोह लेती है 5 गुणा 4 फिट का मार्बल शिवलिंग जीर्णोद्धार निर्माण कार्य संरक्षक शिव माहेश्वरी अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ पुजारी डॉक्टर लोकेश जोशी के मार्गदर्शन में मंदिर हस्तशिल्प कारीगर मोहन यादव व उनके पुत्र मनीष यादव द्वारा विशेष कलात्मक तकनीक से किया जा रहा है। अति शीघ्र ही श्रद्धालुओं को शिवलिंग के दिव्य दर्शन होंगे।

Related Post