Latest News

मुक्तिधाम पर 15 दिन से नल वितरण सुविधा खराब होने से लोग परेशान

Neemuch Headlines January 27, 2021, 8:28 pm Technology

नीमच। रोडवेज बस स्टैंड के सामने नीमच सिटी मार्ग स्थित नगर के प्रमुख सार्वजनिक मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए नागरिकों को क्रिया कर्म में पेयजल पानी के प्रति दिन आवश्यकता होती है लेकिन विगत 15 दिनों से मुक्ति धाम के सभी नलों में पानी का वितरण नहीं हो रहा है। इससे नागरिकों को दूर जाकर बाल्टी से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है। जो भी परिवार अपने परिजन का अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम आते हैं उन्हें वहां जाने के बाद चौकीदार द्वारा बताया जाता है कि नल 15 दिन से खराब है फिर लोग वापस 500 मीटर दूर उद्यान में पहुंचकर बाल्टी से पानी भरकर लाते हैं पैदल पानी लाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मनोकामना महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष दिलीप छाजेड़ और संरक्षक शिव माहेश्वरी ने बताया कि मुक्तिधाम चौकीदार मांगीलाल द्वारा नगरपालिका कार्यालय में संबंधित इंजीनियर कर्मचारियों मुख्य नपा अधिकारी को अवगत कराने के बावजूद भी अभी तक नल का पाइप ठीक नहीं किया गया है। पाइपलाइन को रिपेयरिंग नहीं करवाने से अंतिम संस्कार क्रिया प्रभावित है। जिससे शहर के नागरिकों ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर नल का पाइप लाइन शीघ्र ठीक करवाने की मांग की है ।अन्यथा आंदोलन को मजबूर होने की चेतावनी दी है।

Related Post