Latest News

कचरे के बीच जीवन बसर करने वाले लोग अब फुटपाथ पाठशाला के माध्यम से पाएंगे शिक्षा सार्थक संस्था की पहल

Neemuch Headlines January 27, 2021, 8:15 pm Technology

नीमच। जिले में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ऐसे कई लोग हैं जो पन्नी बीनने, प्लास्टिक अपशिष्ट एकत्रीकरण जैसे कार्यों में लगे हुए हैं यह लोग बहुत ही जमीनी स्तर का कार्य करते हैं। लेकिन इनके उत्थान के लिए कभी कोई आगे नहीं आता पर अब इस वर्ग के लोगों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का जिम्मा सार्थक सामुदायिक विकास योजना कल्याण संस्था ने उठाया है। आज शहर के समीप बरुखेड़ा स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड एमआरएफ सेंटर में फुटपाथ पाठशाला का शुभारंभ किया गया। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए संस्था के सदस्य सीलविस्टर मिन्हास ने बताया कि शहर के विभिन्न हिस्सों में फुटपाथ पर मैदानों में कई लोग कचरा बीनने का काम करते हैं प्लास्टिक और अपशिष्ट मैटेरियल रिकवरी का काम करते हैं ऐसे लोगों को जाग्रत करने के लिए सार्थक संस्था आगे आई है जिसके माध्यम से अभी तक तकरीबन 65 बच्चों और बड़ों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें ट्रीचिंग ग्राउंड स्थित सेंटर पर रोजाना शिक्षित किया जाएगा। सेंटर पर बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक लोगों को अलग-अलग वर्ग अनुसार बैठाकर शिक्षा दी जाएगी ताकि इस वर्ग के लोग जो भी काम करें उससे होने वाली आय, कार्य और प्रबंधन को समझ सके। बताया गया कि चयनित 65 लोगों में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें स्वयं का नाम तक लिखना नहीं आता, लेकिन अब यह वर्ग शिक्षित बनेगा । नीमच नगर पालिका परिषद के सहयोग से सार्थक संस्था ने यह जिम्मा उठाया है। आज एमआरएफ सेंटर पर ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के पश्चात वर्ग के लोगों को शिक्षा के प्रति जागृत किया गया। जिसकी खुशी वर्ग के लोगों के चेहरे पर साफ दिखी। उक्त प्रयास में राजद खान, इम्तियाज़ अली, दीपक, आमिर मिर्जा, सिल्वेस्टर मिन्हास, कृष्णा गुर्जर और आशीष यादव की भूमिका रहेगी।

Related Post