Latest News

केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की बल्लेबाजी के साथ गणतंत्र दिवस चैम्पियंस ट्रॉफी 2021 का भव्य शुभारंभ

Neemuch Headlines January 27, 2021, 8:01 pm Technology

पहले दिन दशहरा मैदान में दिखा क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा  

नीमच। स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित 8 दिवसीय गणतंत्र दिवस चेम्पियंस ट्रॉफ़ी 2021 का भव्य शुभारंभ मंगलवार को केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के मुख्य आतिथ्य और सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार, मनासा विधायक अनिरुद्ध माधव मारू, जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अवंतिका जाट, कलेक्टर जितेंद्र सिंह राजे, नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार,  भाजपा नेता संतोष चोपड़ा, महेंद्र भटनागर, आदित्य मालू, मेहरसिंह जाट, कपिल सिंह चौहान, पंकज श्रीवास्त्व व दीपक चौहान मंचासीन रहे. टुर्नामेंट का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा मां सरस्वति की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वल्लन के साथ किया गया।  

No1news इण्डिया एवं mp 360 के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस चेम्पियंस ट्रॉफी के पहले दिन तीन मैच खेले गए, जिसमें मनासा की टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया.

गणतंत्र दिवस चेम्पियंस ट्रॉफी 2021 के पहले दिन से ही दशहरा मैदान में बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा रहा...शुभारंभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने मंच से आयोजन की प्रशंसा करते हुए, कहा कि खेल जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जहाँ खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए इस प्रकार के आयोजनो की आवश्यकता होती है... मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने मंच से दशहरा मैदान में आयोजित चेम्पियंस ट्रॉफी 2021के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की. अतिथीगण केबिनेट मिनिस्टर श्री ओम प्रकाश सखलेचा, विधायक दिलीप सिंह परिहार व विधायक अनिरुद्ध माधव मारु ने मैदान पर बल्लेबाजी के जोहर भी दिखाये...अंत में आभार प्रदर्शन पंकज श्रीवास्तव द्वारा किया गया।  

मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के महिला जागरुकता अभियान  'सम्मान' के समापन पर सेंसाई सीमा यादव के साथ छोटी-छोटी बालीकाओं ने कराते का हेरत अंगेज प्रदर्शन किया:-  

गणतंत्र दिवस चैम्पियंस ट्रॉफ़ी 2021 क्रिकेट टुर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर धर्मा मार्शल आर्ट अकादमी की प्रमुख सेंसाई सीमा यादव के ग्रुप द्वारा कराते का हैरत अंगेज प्रदर्शन भी किया गया. मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह चौहान के महिला जागरुकता अभियान 'सम्मान' के समापन दिवस पर 6 वर्ष से 14 वर्ष के आयु वर्ग की इन बालीकाओं ने आत्मरक्षा व हमलावर को धूल चटा देने के दाव पेच दिखाये. केबिनेट मिनिस्टर ओमप्रकाश सखलेचा, जनप्रतिनिधीगण व जिलाधीश जितेंद्र सिंह राजे इन छोटी छोटी बालीकाओं को हाथों से कवेलु व शिलाएं तोड़ते देख अवाक रह गये. इन बालिकाओं ने उपस्थित दर्शकों की खूब तालिया बटौरी और प्रशंसा पाई।

Related Post