Latest News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मेजर जनरल संजय शर्मा द्वारा मिला चमकौर सिंह को प्रशंसा पत्र एवं मैडल - ब्रिगेडियर देसाई

Neemuch Headlines January 27, 2021, 7:21 pm Technology

मंदसौर । 5 मध्यप्रदेश इंडिपेंडेंट कंपनी नीमच के सीएचएम चमकौर सिंह सिख रेजीमेंट जो कि वर्तमान में नीमच एनसीसी बटालियन मैं पदस्थ है इन्हें उत्कृष्ट कार्य करने एवं कोरोना काल मैं पूरे 3 माह एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ ड्यूटी की एवं कैडेट्स को प्रशिक्षण दिया इस अवसर पर एडीजी मुख्यालय भोपाल मध्य प्रदेश एंड छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट के मेजर जनरल संजय शर्मा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया जोकि पूरे प्रदेश में 10 आर्मी स्टाफ का चयन हुआ जिसमें नीमच एनसीसी बटालियन के सीएचएम चमकोर सिंह को 26 जनवरी 2021 को इंदौर ग्रुप मुख्यालय ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एच आर देसाई (विशिष्ट सेवा मेडल) भारतीय सेना द्वारा चमकौर सिंह को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल से सम्मानित किया गया । नीमच बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह ने बताया कि चमकौर सिंह एक माह पहले ओटीए ट्रेनिंग सेंटर नागपुर में पी आई ओ सी इंस्ट्रक्टर कोर्स के लिए चयन हुआ था जिसमें उन्होंने पूरे ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्राप्त कर "ए" ग्रेडिंग प्राप्त की है पूरे मध्य प्रदेश एंड छत्तीसगढ़ डायरेक्टरेट में उनकी सराहना की गई । ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर एचआर देसाई द्वारा सीएचएम चमकौर को ₹5000 पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया

इस अवसर पर नीमच विधायक माननीय दिलीप सिंह परिहार, बटालियन कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह, सूबेदार अवधेश सिंह चौहान, सूबेदार बब्बन यललूलकर, कैप्टन जीके कुमावत, चीफ ऑफिसर वीरेंद्र कुमार तिवारी, एफओ प्रदीप यादव, सुरेश चंद्र राठौर, सुश्री मनीषा भट्ट, जितेंद्र कनौजिया, विक्रम पटेल, विक्रम शर्मा, धीरज शुक्ला आदि ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Post