Latest News

केबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने जनकपुर की पानोली स्थित निर्माणाधीन गोशाला का किया निरीक्षण

संजय नागौरी January 25, 2021, 10:34 am Technology

दड़ोली। प्रदेश के लघु सूक्ष्म माध्यम एव विज्ञान प्रोधोगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा आज दोपहर जनकपुर पंचायत के गांव पानोली में निर्माणाधीन गोशाला को देखने पहुंचे। जनकपर के उपसरपंच किशोर पाटीदार ने बताया कि मंत्री जी ने गोशाला में चल रहे निर्माण कार्य को देखा।26 सितम्बर को हुए भूमिपूजन के बाद पंचायत द्वारा 2 नवम्बर को कार्य शुरू किया गया था।तीन माह के कार्य की प्रगति को देखकर उन्होंने सन्तोष व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि गोशाला भूमिपूजन के समय मंत्रो श्री सखलेचा जी ने कहा था कि तहसील में बनने वाली गोशालाओं में जो गोशाला सबसे पहले बनेगी, वहाँ पर 25लाख की लागत वाले गोबर गैस प्लांट का काम भी दिया जावेगा।इस दौरान मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित चोरकुइया बांध का कार्य भी शीघ्र चालू होगा।उन्होंने गोशाला निर्माण कार्य की प्रगति पर उपसरपंच किशोर पाटीदार सहित सहयोगी कर्मचारियों की प्रशंसा भी की।

Related Post