Latest News

कैबिनेट मंत्री सकलेचा ने किया 18 लाख 29 हजार के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन

निर्मल मूंदड़ा January 24, 2021, 8:11 am Technology

लुहारिया चुंडावत मे बडी पेयजल टंकी सहित लाखो के विकास कार्यो की दी सौगात

रतनगढ़। मध्यप्रदेश शासन के लघु मद्यम,उद्यम विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ग्राम पंचायत लुहारिया चुंडावत मे भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार के साथ ग्रामीणों के बीच पहुंचे इस अवसर पर अपने उद्बोधन के दौरान कहा कि यह ग्राम जावद विधानसभा का ही नहीं मध्यप्रदेश के भी अंतिम छोर पर बसा गांव है एवं विगत कई वर्षों से यहां पर ग्रामवासियों की भूमि के स्वामित्व का विवाद चल रहा है। ग्रामीणों की कब्जे की 90%भूमि फारेस्ट विभाग अपनी बता रहा है आप सबकी मांग पर दिनांक 25 जनवरी को वन विभाग के डीएफओ सहित जिले के सभी फॉरेस्ट अधिकारियों के साथ एक बैठक जावद मे रखी गई है जिसमें आपके गांव का प्रतिनिधि मंडल भी आकर अपनी समस्या रखें निश्चित रूप से हम बातचित के माद्यम से इस गम्भीर समस्या के निदान के लिए निर्णायक भूमिका का निर्वहन करेंगे।

लाखो के विकास कार्यों की स्वीकृति की दी सौगात:-

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सकलेचा ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम में मेघवाल मोहल्ले मे रामदेव जी मंदिर के पास सामुदायिक भवन ₹2 लाख एवं 1 नवीन ट्यूबवेल खनन हेतु राशि स्विकृत की।साथ ही पेयजल के लिए एक बड़ी पानी की टंकी की स्वीकृति की घोषणा भी की। महिलाओं की मांग पर ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास भी अगले सत्र में दिलवाने का आश्वासन दिया। भाजपा जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार ने अपने उद्बोधन के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में शुरू की गई योजनाओं की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं से ग्रामीणो को अधिकाधिक लाभ दिलवाने का आह्वान किया साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा देश के किसानों के हित मे लाए गए कृषि कानुन के फायदे भी बताए।

इन्होंने किया स्वागत:-

मंचासीन अतिथियों केबिनेट मंत्री सकलेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष पाटीदार, भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला पंचायत सदस्य दिनेश परिहार, मार्केटिंग सोसायटी अध्यक्ष तेजसिंह,अ.जा. मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन भील,चित्तौड़ जिला पंचायत सदस्य अमरसिंह हाडा, मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष जोगेंद्र चारण,पूर्व न.प.अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंदड़ा रतनगढ़ का स्वागत सरपंच सोहनलाल भील, उपसरपंच योगेंद्रसिंह राजपूत,पूर्व सरपंच ठाकुर रघुवीरसिंह राजपूत,पूर्व सरपंच गिरधारीलाल धोबी, गिरवर रेबारी,कैलाश धाकड़, कैलाश सुथार, शंकरलाल धोबी, शौकीन धाकड़, मदनलाल धाकड, ओमप्रकाश बारेठ, पाबूदान रैबारी आदि के द्वारा केसरिया दुपट्टा एवं पुष्पमाला पहनाकर किया गया।समस्त कार्यक्रम का संचालन बालचंद पाटीदार एवं आभार ग्राम पंचायत सचिव उमेश व्यास के द्वारा किया गया।

Related Post