Latest News

राजस्थान रीट के लिए आवेदन शुरू, विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी, जानें जरूरी बातें

Neemuch Headlines January 12, 2021, 6:33 am Technology

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया rajeduboard.rajasthan.gov.in और reetbser21.com पर शुरू हो गई है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( आरबीएसई ) की ओर से रीट 2021 का

विस्तृत नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। विस्तृत नोटिफिकेशन में रीट-1 लेवल, रीट लेवल-2 के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता व सिलेबस भी देखा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 8 फरवरी 2021 है। 25 अप्रैल को परीक्षा होगी। कक्षा छह से आठ तक की परीक्षा 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी और कक्षा एक से पांच कक्षा तक के लिए ढाई से 5 बजे तक होगी। चालान जनरेट कर बैंक की शाखा पर शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 4 फरवरी, 2021 है।

इच्छुक उम्मीदवार:-

rajeduboard.rajasthan.gov.in या reetbser21.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है।

आवेदन शुल्क :-

रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 (केवल एक पेपर के लिए )

- 550 रुपये रीट लेवल-1 व रीट लेवल

-2 (दोनों पेपरों के लिए ) - 750 रुपये

कैसे करें आवेदन :-

www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर REET2021 के लिंक पर क्लिक करें।

- प्रैक्टिस के लिए सैम्पल फॉर्म भर सकते हैं। ये आपकी सुविधा के लिए है।

- Register & Generate Fee Challan For REET-2021 पर क्लिक करें। इस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल भरें।

- दूसरे सेक्शन में परीक्षा लेवल का चयन करें और इसके बाद चालान जनरेट कर फीस का भुगतान करें।

- रजिस्ट्रेशन करने और फीस जमा कराने के बाद Fill Application Form For REET-2021 के लिंक पर क्लिक करें। सारी डिटेल भरें और एग्जाम फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।

Related Post