Latest News

संपूर्ण रूप से फिट व्यक्ति ही राष्ट्र निर्माण में सहायक हो सकता है : अनिल चौरसिया

Neemuch Headlines December 10, 2020, 5:52 pm Technology

नीमच। जीवन की भागदौड़, आपाधापी में व्यक्ति अपने आप को भूल गया है। पैसा कमाने के चक्कर में व्यक्ति अपना स्वास्थ्य खराब कर बैठा है। बीमार व्यक्ति देश पर बोझ होता है। बीमार व्यक्ति से परिवार भी परेशान रहता है साथ ही इससे पारिवारिक उन्नति भी रुक जाती है। इन सब समस्याओं का निदान हो सकता है यदि व्यक्ति अपनी बॉडी फिट रखने के लिए नियमित रूप से व्यायाम व प्राणायाम करे या जिम में जाकर प्रतिदिन अभ्यास करे। उक्त विचार कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनिल चौरसिया ने फिटनेस गैरेज जिम का उद्घाटन करते हुए युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। सर्वप्रथम जिम के संचालक डेनिस साकुनिया ने कार्यक्रम के अतिथि ज्ञानोदय शिक्षण संस्थान के चेयरमैन चौरसिया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष पूर्व पार्षद मोनू लोक्स का फूल मालाओं से स्वागत किया। साकुनिया ने बताया कि हमने फिटनेस के लिए नवीन तकनीक पर आधारित मशीनों का क्रय किया है और ये मशीनें युवाओं को फिट रखने में मददगार साबित होंगी। कार्यक्रम का संचालक अमन चौरसिया ने किया तथा आभार बंगाली साकुनिया ने माना।

Related Post