Latest News

एसपी मनोज राय का तबादला जिले के नए एसपी होंगे सूरज वर्मा, जल्दी ही जिले के कई अन्य पदों पर भी बड़ी सर्जरी, जानिये नवागत एसपी से जुडी ख़ास बाते

Neemuch Headlines December 10, 2020, 8:20 am Technology

नीमच हेडलाइंस ने 1 सप्ताह पूर्व प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर जल्द होगी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी

नीमच। बीते दिन प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश भर के कलेक्टर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से प्रदेश के विभिन्न विषयों पर चर्चा की। जिसमे कई अधिकारियो को बिगड़े हालातो पर फटकार भी लगाई साथ ही इस दौरान देर रात नीमच एसपी मनोज राय के तबादले की सूची जारी हो गई। वही आए हुए सिंगल आर्डर में अब नीमच की कमान इंदौर के 2013 बैच के होनहार एसपी सूरज वर्मा के हाथों में होगी। एसपी सूरज वर्मा का इंदौर का कार्यकाल काफी सराहा गया हैं। युवा एसपी होने के नाते वर्मा ने ट्रैफिक कंट्रोल और व्यवस्था को काफी हद तक सुधारा है।

अक्षय गोयल मामले से हुआ एसपी का तबादला :-

सूत्रो द्वारा बताया जा रहा है कि नीमच में रेलवे ठेकेदार के बेटे अक्षय गोयल को अफीम केस के झूठे मामले में फंसाने के हाई प्रोफाइल मामले के बाद इस मामले ने प्रदेश स्तर तक बड़ा तूल पकड़ा और पूरा मामला प्रदेश के मुखिया तक भी पहुंचा। नीमच पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही भी असंतोष पूर्ण रही जिसकी वजह से एसपी राय का तबादला हुआ हालांकि इस मामले में जावद के क्षेत्र के दो थाना प्रभारी और कुछ आरक्षको पर गाज गिरी। परंतु एसपी राय भी इस से बच नहीं पाये।

नवागत एसपी वर्मा से जुडी खास बात :-

2013 बेच के यंग और होनहार एसपी सूरज वर्मा 9 वीं बटालियन रीवा से इंदौर बतौर एसपी आये। उसके बाद अपनी कार्येशेली से जल्द ही इंदौर शहर में पुलिस कार्यप्रणाली से आम जनता में सुरक्षा का विश्वास पैदा किया। युवा पीढ़ी की लापरवाही पूर्वक वाहनों को चलाने की लत और आये दिन हो रही दुर्घटनाओ से निपटने के लिए एसपी वर्मा ने ट्रैफिक सुरक्षा और सतर्कता के लिए विशेस अभियान चलाये। बहुत ही कम समय में एसपी वर्मा ने अपनी कार्येशेली से प्रदेश स्तर तक अपना नाम बनाया।

Related Post