Latest News

नीमच में मेडिकल कॉलेज बने कांग्रेस की पहली प्राथमिकता, पहले आवासहीन परिवारों के लिए भूमि हो आरक्षित, जिला कांग्रेस ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines December 8, 2020, 10:17 pm Technology

नीमच। कनावटी के पास नगरपालिका नीमच की भूमि पर मेडिकल कॉलेज बनेगा यह लगभग तय हो गया है। कांग्रेस चाहती है कि नीमच मे मेडिकल कॉलेज बने इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने कमलनाथ सरकार के समय मेडिकल कॉलेज बनने की स्वीकृति दिलवाई थी। जिस चयनित जमीन पर मेडिकल कॉलेज बनेगा वह जमीन प्रधानमंत्रा आवास योजना के लिए आरक्षित थी इस बात को लेकर जिला कांग्रेस नीमच के अध्यक्ष अजीत काठेड़ के मार्गदर्शन में एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे से मुलाकात कर मेडिकल कॉलेज हेतु पूर्व में चयनित भूमि परिवर्तन के संबंध में कुछ सुझाव व आपत्ति को लेकर एक पत्रा दिया है पत्रा के माध्यम से जिला कलेक्टर को बताया है कि अब उक्त स्थान पर प्रधानमंत्रा आवास योजना के तहत आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध नहीं होगे। जिसके लिए दूसरे स्थान पर आवास योजना की भूमि आरक्षित व सुरक्षित की जाए। ताकि गरीब व मध्यवर्गीय परिवार को आवास योजना का लाभ मिल सके। भविष्य में आवासहीन परिवार को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पत्रा में उल्लेख किया गया है कि मेडिकल कॉलेज की सौगात पूर्व मुख्यमंत्रा कमलनाथ जी के शासनकाल में मिली थी तथा उस समय भूमि का चयन भी हुआ था। कांग्रेस नेताओं ने पत्रा में आरोप लगाया है कि भाजपा के जनप्रतिनिधि जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर भूमि परिवर्तन हेतु प्रयत्नरत है तथा सीधे-सीधे भू-माफिया को लाभ पहुँचाना चाहते है पत्रा में उल्लेख किया है कि भूमि चयन में पारदर्शिता तथा नागरिकों के हितों को प्राथमिकता दी जाना चाहिए। आवासहीन परिवारों का हक समाप्त नहीं होना चाहिए। प्रतिनिधि मंडल को जिला कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजे ने आस्वस्त किया है कि आवासहीन लोगों के लिए भूमि आरक्षित व सुरक्षित रखी जायेगी तथा जिला प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि आवासहीन परिवारों को आवास मिले यह जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। प्रतिनिधि मंडल में मध्यप्रदेश कांग्रेस के सचिव उमरावसिंह गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र परिहार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेश सक्सेना, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता भगत वर्मा, जिला महामंत्रा ओम शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष आशा सांभर तथा विधि सलाहकार महेश पाटीदार आदि उपस्थित थे।

Related Post