Latest News

किसानभाई शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखें-कलेक्टर राजे

Neemuch Headlines December 7, 2020, 10:03 pm Technology

कलेक्टर एवं एसपी ने किया किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का आव्‍हान

नीमच। कलेक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह राजे ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का आव्‍हान किया कि वे जिले में शांति व कानून व्‍यवस्‍था बनाएं रखने में सहायोग करें। शांतिपूर्ण प्रदर्शन करें और किसी को भी कोई असुविधा ना हो इसका ध्‍यान रखें। यदि कोई प्रदर्शन में शामिल नही होना चाहता है, तो उसके साथ कोई जबर-जस्‍ती ना करें। कलेक्‍टर जितेन्‍द्रसिंह राजे ने यह बात कलेक्‍टोरेट नीमच में आयोजित किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से चर्चा करते हुए कही।

किसान संगठनों द्वारा 8 दिसम्‍बर 2020 को प्रस्‍तावित किसान आंदोलन के संबंध में आयोजित इस बैठक में बताया गया, कि केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल किसान हितैषी है, यदि फिर भी किसी को इससे असहमति है, तो वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रख सकते है। बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोजकुमार राय, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश, अपर कलेक्‍टर एस.आर.नायर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व एस.एल.शाक्‍य, सीएसपी राकेश मोहन शुक्‍ल व राजकुमार अहीर, किसान संगठन के प्रतिनिधि मध्‍यप्रदेश किसान संघर्ष समिति के राजेन्‍द्र पुरोहित, किसान यूनियन के अर्जुनसिंह बोराना, वीरेन्‍द्रसिंह जाट, मोहनसिंह जाट, भारतीय किसान यूनियन के पवन जाट, निलेश जाट, अनिल बटवाल व किसानभाई उपस्थित थे।

बैठक में किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने महत्‍वपूर्ण सुझाव दिए और शांतिपूर्ण प्रदर्शन का विश्‍वास दिलाया। पुलिस अधीक्षक श्री मनोजकुमार राय ने भी किसान संगठनों के प्रतिनिधियों से शांति व्‍यवस्‍था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई।

Related Post