Latest News

जिला कांग्रेस सेवादल के नेतृत्व में किसान विरोधी बिल समाप्त करने के लिए राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

Neemuch Headlines December 7, 2020, 3:16 pm Technology

नीमच। जिला कांग्रेस सेवादल नीमच के अध्यक्ष रणजीतसिंह बबली तंवर के आव्हान पर कांग्रेसजनों ने आज किसानों के हित में कलेक्टर कार्यालय परिसर में तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में लिखा गया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश में किसान विरोधी काला कानून बनाया गया है जिसके विरोध में देश के समस्त किसान सड़को पर आंदोलन कर रहे है। देश का अन्नदाता किसान परेशान है। केन्द्र सरकार के नये तीनों कृषि विधेयक 2020 को पूर्णतः वापस लिया जावे। ऐसी मांग जिला कांग्रेस सेवादल नीमच के सदस्यों द्वारा की जा रही है। निवेदन किया कि नये कृषि काले कानून को जो कि निजीकरण एवं पूंजीपतियों को फायदा देने वाला है और किसानों को नुकसान देने वाला है ऐसे कानून को अविलम्ब समाप्त किया जाये। सेवादल के सैनिक किसानों के समर्थन में है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष राजकुमार अहीर, ओम दीवान, मधु बंसल, अनिल चोरसिया, बृजेश सक्सेना, जिला कांग्रेस के प्रवक्ता बृजेश मित्तल, कमल मित्तल, मनोहर अंब, धर्मेन्द्र परिहार, इकबाल कुरेशी, वीपीसिंह खेरमालिया, ओमप्रकाश राव, भगतराम पाटीदार, अंसार भाई, अशोक धाकड़, दिनेश पाटीदार, रमेषचंद्र पाटीदार, अनिता घनेटवाल, खाकरमल पंवार, सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन कमल मित्तल ने किया वहीं आभार बबली तंवर ने माना।

Related Post