Latest News

शादी के कुछ घंटे पहले दुल्हन की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कोविड सेंटर में पीपीई किट पहन दूल्हे के संग लिए 7 फेरे

केके धाकड़ December 7, 2020, 9:28 am Technology

 बारां(राजस्थान)। राजस्‍थान के बारां के केलवाड़ा में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जहां कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर अपने दूल्हे के संग 7 फेरे लेकर जीवन की नई पारी शुरू की है. दरअसल, केलवाड़ा के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की और उसकी मां ने 2 दिन पूर्व तबीयत खराब होने पर गांव में आए कोरोना जांच दल को सैम्पल दिया था, फिर पूरा परिवार सामान्य रूप से शादी की तैयारियों में जुट गया.जबकि फेरों के कुछ घंटे पहले दुल्हन और उसकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली.इसके बाद केलवाड़ा के कोविड सेंटर में ही मंडप सजाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गईं. यह विवाह प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कराया गया।

पीपीई किट पहनकर हुई शादी:-

दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनकर मंडप में रस्में पूरी कराईं.विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा-दुल्हन नेपीपीई किट पहनकर की एक दूसरे के गले में माला पहना सात फेरे लिए. दरअसल छतरगंज निवासी लड़की की शादी दांता निवासी सरकारी अध्यापक से तय हुई थी. रविवार को लड़की वाले केलवाड़ा धर्मशाला के लिए रवाना हुए. समारोह की सभी तैयारियां धर्मशाला में की हुई थीं, लेकिन इसी दौरान 2 दिन पूर्व गांव में ही कोरोना महामारी की जांच के लिए दिए गए सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें दुल्हन व उसकी मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई. यह सुनते ही परिवार असमंजस में आ गया. हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार एक बार तेल चढ़ने के बाद शादी होना तय होता है.ऐसे में प्रशासनिक अधिकारियों ने दूल्हा दुल्हन के परिजनों की मांग पर कलेक्टर से दिशा निर्देशन लेते हुए एसडीएम की अगुवाई में एक कमेटी का गठन किया और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत कोविड केयर सेंटर परिसर में ही मंडप तैयार किया और यहां प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में दूल्हा-दुल्हन पंडित व लड़की के माता-पिता को पीपीई किट पहनाकर पूरे विधि-विधान से फेरे करवाए गए. संभवत देश में यह पहली शादी है जो कि कोविड केयर सेंटर परिसर में दूल्हा दुल्हन को पीपीई कीट पहनाकर संपन्न कराई गई है।

Related Post