Latest News

मनासा में गरीब के आशियाने पर चली जेसीबी, विरोध करने पर भी नहीं माना प्रशासन तो भेरूलाल हुआ बेहोश, नीमच जिला चिकित्सालय भेजा

Neemuch Headlines December 6, 2020, 5:41 pm Technology

 मनासा। मनासा में काॅलेज के पास टीचर काॅलोनी क्षैत्र में एक गरीब भेरूलाल कीर नामक व्यक्ति के मकान परिसर में उससे द्वेषता पालने वाले व्यक्तियों की शिकायतों के चलते प्रशासन के जिम्मेदार लोगो ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर मकान परिसर में जेसीबी चलवा दी। बताया जा रहा है कि पीड़ित भेरूलाल कीर की उससे द्ववेषता पालने वाले व्यक्ति ने कई शिकायतें कर रखी थी जिसे गरीब भेरूलाल कीर ने तत्समय झूठी शिकायतें बताया था। पूर्व में गरीब भेरूलाल कीर ने कई बार एसडीएम सहित जिम्मेदार अधिकारियों के दरवाजे पर मत्था टेका पर आवेदन दिया उसकी किसी ने नहीं सुनी और झूठी शिकायतें करने वालों की सुन आज गरीब भेरूलाल कीर के आशियाने पर प्रशासन ने जेसीबी चला दी। जेसीबी चलाते देख भेरूलाल कीर ने विरोध किया फिर भी प्रशासन नहीं माना तो भेरूलाल कीर बेहोश हो गया जिसे एम्बूलेंस से नीमच से जिला चिकित्सालय लाया गया। बताया जा रहा है भेरूलाल कीर गंभीर बीमार हुआ है। पीड़ित भेरूलाल कीर के परिजनों ने बताया जाता है कि कई वर्षो से भेरूलाल कीर व उसका परिवार वहां निवास कर रहा है लेकिन उसी के पास रहने वाले एक व्यक्ति जो अन्य समुदाय से है उसकी शिकायत पर यह कार्यवाही हुई हैं बताया जा रहा है कि दोनो के आपस में विवाद हो गया था उसी बात की खुन्नस निकालते हुए भेरूलाल कीर की झूठी शिकायते की जिसके चलते आज मकान परिसर में उसके बाउंडीवाल और चत्दर पर जेसीबी चलवा दी। बेहोश हालात में भेरूलाल कीर को नीमच जिला चिकिेत्सालय में लाया गया है।

गरीब के आशियाने पर इतनी जोरदार तरीके से अतिक्रमण हटाने का कार्य ऐसे किया जाता है कि वास्तव में शासन प्रशासन कोई बड़ी कार्यवाही को अंजाम दे रहा हो वहीं कई बडे बडे भूमाफिया और अतिक्रमणकारी होते है जिनका अतिक्रमण सामने नजर आता है वहां कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। यह बड़े आश्चर्य की बात है। जब कि भेरूलाल कीर जो वर्षो से वहां निवास कर रहा है जितनी जगह उसके पास है वह कब से उस जगह का उपयोग कर रहा है। एक और जहां मध्यप्रदेश शासन गरीबों को मकान बनाकर दे रही है, पट्टे दे रही है, जो जहां रह रहा है वहां उसे पट्टा बनाकर दे रही है उसके विपरीत आज किसी एक व्यक्ति की शिकायत पर गरीब के आशियाने उजाड़े जा रहे है।

Related Post