Latest News

विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम पर किसानों को संदेश

Neemuch Headlines December 5, 2020, 8:19 pm Technology

नीमच। कृषि विज्ञान केन्द्र, नीमच द्वारा भारत सरकार कृषि मंत्रालय के निर्देशानुसार दिनांक 05-12-2020 को विश्व मृदा स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में 35 कृषक तथा 12 अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। केन्द्र के प्रमुख डॉ. सी.पी.पचौरी ने किसानों को मृदा स्वास्थ्य का ध्यान रखने की सलाह दी एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ लेते हुए सही समय एवं सही मात्रा में उर्वरक एवं दवाई का उपयोग करने हेतु किसानों को कहा।

केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ. एस.एस. सारंगदेवोत ने रासायनिकों के दुष्परिणाम को बताते हुए जैविक खेती अपनाने पर एवं मिट्टी परिक्षण कराते हुए मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का लाभ लेने की बात कही। डॉ. पी. एस. नरुका, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार ने किसान हित योजनाओं के बारे में बताते हुए वैज्ञानिकों की सलाह के अनुसार उन्नत तकनीकियों का उपयोग खेती में करने की बात कही।

कार्यक्रम में डॉ. जे. पी. सिंह ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के बनाने एवं उसके आधार पर उर्वरक उपयोग की बात की। साथ ही मृदा परीक्षण तकनीक का महत्व, रबी फसलों की कृषि तकनीकी एवं जैविक खेती, कृषि उद्यानिकी वानिकी आदि बिन्दुओं पर किसानों को जानकारी दी गई साथ ही नई कृषि तकनीकियों को अपनाकर पोली हाउस द्वारा उत्पादन बढाने की सलाह दी। उक्त कार्यक्रम में डॉ. सूरज कश्यप, अनुसंधान सहायक, मौसम इकाई ने ग्रिड बेस्ड आधारित नमूनों के मृदा परीक्षण के बारे में बताया।

कार्यक्रम में बैंक अधिकारी प्रवीण इक्का एवं दिलीप पंवार एवं कृषि विभाग के आर. एस. लोधा एवं जिला पंचायत के जयराम ने भी मृदा स्वास्थ्य कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए किसानों को संदेश दिया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संयुक्ता पाण्डे ने किया।

Related Post