नीमच सिटी निवासी सलीम उर्फ चुम्मा पिता शकुर मुसलमान के विरूद्व रासुका के तहत कार्यवाही

Neemuch Headlines December 5, 2020, 8:17 pm Technology

नीमच। कलेक्टर जितेन्द्र सिंह राजें एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश, नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी नीमच सिटी नरेन्द्र सिंह ठाकुर के नेतृत्व में गंभीर असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी निवासी सलीम उर्फ चुम्मा पिता शकुर मुसलमान के विरूद्व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल इन्दौर निरूद्व किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

कस्बा नीमच सिटी में वर्ष 2019 एवं 2020 में 03-04 बार हिन्दु एवं मुस्लिम समुदाय दोनो पक्षों के मध्य विवाद होने से क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल की स्थिति निर्मित हुई, जिसमें सलीम उर्फ चुम्मा पिता शकुर मुसलमान उम्र 53 वर्ष निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र में साम्प्रदायिक माहौल बनाना, नवयुवको को जाति धर्म के नाम पर बहकाना जैसे गंभीर असामाजिक कृत्य किये गये। दिनांक 22.11.20 को अनावेदक सलीम चुम्मा व उसके लडके व साथियों द्वारा हिन्दुओं समुदाय के घर में घुसकर मारपीट की गई जिससे नीमचसिटी कस्बे में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। दोनो पक्षों द्वारा अनावेदक के विरूद्व कार्यवाही हेतु आक्रोश व्यक्त किया गया। अनावेदक नीमच सिटी थानें के गुण्डा सूची मे होकर अनावेदक के विरूद्व 17 अपराध पंजीबद्व होकर अनावेदक द्वारा नीमच सिटी की शांत फिजा को खराब करने के कई बार प्रयास किये गये।

अनावेदक के विरूद्व पंजीबद्व  अपराध - 

1. अप.क्र. 13/86, दिनांक 13.01.86 को धारा 341,323,294,506,34 भादवि

2. अप.क्र. 291/86, दिनांक 18.07.86 को धारा 294,341,323,506, भादवि

3. अप.क्र. 108/89, दिनांक 05.3.89 को धारा 294,323,341 भादवि

4. अप.क्र. 288/90, दिनांक 22.05.90 को धारा 279,337 भादवि

5. अप.क्र. 286/91, दिनांक 22.05.91 को धारा 341,323,294,34 भादवि

6. अप.क्र. 456/91, दिनांक-3.8.91 को धारा-294,341,323,506 भादवि

7. अप.क्र. 560/91, दिनांक-17.09.91 को धारा-294,336,323,506,34 भादवि

8. अप.क्र. 243/92, दिनांक 10.05.92 को धारा 452,324,294,506 भादवि 25 आम्र्स एक्ट

9. अप.क्र. 342/93, दिनांक 22.7.93 को 147,148,307 भादवि

10. अप.क्र. 425/93, दिनांक 22.07.93 को धारा 147,148,149,427 भादवि 25 आम्र्स एक्ट

11. अप.क्र. 304/2000, दिनांक 25.07.2000 को धारा 324,323,34 भादवि

12. अप.क्र. 381/13, दिनांक 16.06.13 को धारा 341,294,506 भादवि

13. अपराध क्रमांक 271/14 दिनांक 26.6.14 कों धारा 323,294,506,34 भादवि

14. अप.क्र. 93/16 दिनांक 25.02.16 को धारा 279,337 भादवि

15. अप.क्र. 339/16 दिनांक 2.7.16 को धारा 341,294,506 भादवि

16. अप.क्र. 177/19 दिनांक 02.04.19 को धारा 323,294,324,506,34 भादवि

17. अप.क्र. 510/20 दिनांक 22.11.20 को धारा 452,323,294,427,506,34

भादवि अनावेदक सलीम उर्फ चुम्मा पिता शकुर मुसलमान उम्र 53 वर्ष निवासी माधवगंज मोहल्ला नीमच सिटी की गंभीर असामाजिक एवं आपराधिक गतिविधियों के विरूद्व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत कार्यवाही की जाकर केन्द्रीय जेल इन्दौर निरूद्व किये जाने की प्रक्रिया जारी है।

Related Post