Latest News

रतनगढ के ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' साहित्य अकादमी केंद्र सिंगोली तहसील संयोजक नियुक्त

निर्मल मूंदड़ा December 4, 2020, 9:12 pm Technology

 रतनगढ। मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी के केंद्र निदेशक डॉ.विकास दवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्यप्रदेश में साहित्य अकादमी की प्रक्रिया को पुनर्स्थापित करने के लिए सिंगोली तहसील की इकाई के तहसील संयोजक के पद पर नीमच जिले के प्रसिद्ध ख्याति प्राप्त बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' रतनगढ को मनोनीत किया गया है। साहित्यकार श्री क्षत्रिय के तहसील संयोजक के पद पर नियुक्ति से साहित्य अकादमी के अनुरूप सिंगोली तहसील में इसके उद्देश्य की पूर्ति के अनुरूप कार्य किया जा सकेगा।साहित्य निर्देशक की विज्ञप्ति के अनुसार प्रदेश में बेहतर साहित्यिक समझ अभिरुचि तथा पुस्तक पठन पाठन संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी तहसील स्तर पर पाठक मंच केन्द्रों की स्थापना की गई है। इस योजना के तहत अकादमी पुस्तकें चर्चा के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराती है। पुस्तकों का माह के क्रम निर्धारण कर प्रति केन्द्र संयोजकों को पुस्तकों की दो-दो प्रतियाँ भिजवा दी जाती हैं। इसके साथ ही अकादमी प्रत्येक पाठक मंच केन्द्र को कुछ साहित्यिक पत्रिकाएँ भी भेजती है। जिससे पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सकें।सिंगोली तहसील के ईकाई संयोजक नियुक्त होने पर बाल साहित्यकार ओमप्रकाश क्षत्रिय 'प्रकाश' को स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार एस.पी.व्यास, निर्मल मूंदड़ा, शिवनंदन छीपा, अनिल शर्मा, ईश्वर व्यास, शिवशंकर शर्मा, अनिल सोडानी, प्रकाश माली, संतोष गुर्जर, सुरेश साहू, सत्यनारायण नागदा सहित स्नेहीजनो ओमप्रकाश मूंदड़ा, गोपाल पाटीदार, घनश्याम ठरणा, सुरेश तावड़, अनिल बैरागी सहित सिंगोली रतनगढ क्षेत्र के अनेक पत्रकार साथियों, रचनाकार सहकर्मीयो, ईष्टमित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Related Post