Latest News

गैस कटर से एसबीआई बैंक का एटीएम काटकर चोर ले उड़े नगदी, उसी रात मोरवन चादर पर एक कार का हुआ एक्सिडेंट दोनों मामलो में होगा जल्द खुलासा

आशीष बैरागी December 4, 2020, 5:22 pm Technology

मोरवन। सरवानिया महाराज चौकी के अंतर्गत आने वाला गांव मोरवन में गत रात्रि चोरों ने एसबीआई बैंक के एटीएम को निशाना बनाया और गैस कटर से एटीएम मशीन काटकर पैसे ले उड़े। एटीएम के अंदर बाहर लगे कैमरे पर लाल रंग से स्प्रे कर दिया ताकि वारदात कैमरे में कैद न हो लेकिन एटीएम के पास के मेडिकल पर लगे कैमरे में चोरी की पूरी वारदात कैद हो गई सूचना मिलते ही सरवानिया चोकी पुलिस व जावद एसडीओपी मौके पर पहुंचे पुलिस द्वारा मोरवन में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे चोरों का कुछ पता लगाया जा सके। बताया जा रहा है कि जैसे ही सुबह एटीएम के चौकीदारी प्रेम रेगर ने एटीएम की लगी सटर उठाई तो चौक गया और जोर से चिल्लाया तो देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में एटीएम के बाहर भीड़ इकट्ठी हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची।

उसी रात एक संदिग्ध कार का भी हुआ एक्सिडेंट:-

रात्रि करीबन 1:30 से 2:00 के बीच में मोरवन की वेस्टवेल वाली पुलिया पर एक कार क्षतिग्रस्त हुई है, पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि बदमाश इसी कार में सवार हो सकते हैं। पुलिस द्वारा गाड़ी की तलाशी ली जा रही है गाड़ी के अंदर से एक मोबाइल कुछ टोल की पर्चियां मिली हुई है पुलिस जांच कर रही है। पूरे मामले में हो सकता है जल्दी ही बड़ा खुलासा।

Related Post