Latest News

‘‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में सम्मिलित ग्रामों के सर्वांगीण विकास की योजना बनायें-कलेक्टर’’

Neemuch Headlines December 3, 2020, 6:41 pm Technology

जिला अभिसरण समिति की बैठक संपन्न

नीमच। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत सम्मिलित जिले के छह ग्रामों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाएं। मूलभूत आवश्यकताओं के साथ ही रचनात्मक एवं नवाचार संबंधी योजनाओं को भी सम्मिलित करें। यह बात कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने गुरूवार को जिला कलेक्टोरेट कक्ष में आयोजित जिला अभिसरण समिति की बैठक में सभी विभागों के जिला अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही।

कलेक्टर राजे ने संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायकों को निर्देश दिये कि विकास कार्यों का दोहराव किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिये। उन्होंने कहा कि ग्राम की आवश्यकता का परीक्षण किये जाने के बाद कार्यों की प्राथमिकता तय की जाकर उन्हें कार्य योजना में सम्मिलित करें, ताकि उक्त योजना दीर्घकाल तक ग्राम के लिये उपयोगी बनी रहे। कलेक्टर राजे ने कहा कि सभी विभाग अनुसूचित जाति मद में मांग संख्या 49 अंतर्गत शासन से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में सम्मिलित ग्रामों के समुचित विकास के लिये उपयोग करें।

बैठक के प्रारंभ में जिला संयोजक, आदिम जाति कल्याण राकेश कुमार राठौर, ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनांतर्गत सम्मिलित जिले के छह ग्रामों चड़ोली, किशनपुरा, धामनिया, बांसखेड़ा, बरड़िया, कड़ी आंत्री की पोर्टल पर बनाई गई कार्ययोजना के बारे में जानकारी दी। राठौर ने बताया कि पॉच ग्रामों की वीडीपी तैयार हो गई है, जिसे अंतिम रूप दिया जाना है, शेष 01 ग्राम धामनिया की वीडीपी पूर्व में समिति के अनुमोदन पश्चात लॉक कर दी गई है। अतः योजनांतर्गत सम्मिलित विभाग अपने विभाग से संबंधित योजनाएं सम्मिलित कराने अथवा संशोधन कराकर कार्ययोजना को 02 दिवस में अंतिम रूप प्रदान करायें। बैठक में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविन्द डामोर, योजनांतर्गत सम्मिलित सभी विभागों के जिला अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक, आदिम जाति कल्याण विभाग के कर्मचारी मौजूद थे। अंत में जिला संयोजक राठौर ने आभार व्यक्त किया।

Related Post