Latest News

नजदीकी लोकसेवा केन्द्र या कामन सर्विस सेंटर पर जाए

Neemuch Headlines December 3, 2020, 6:22 pm Technology

और आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाये–सीएमएचओ- डॉ.मालवीय

नीमच। आयुष्मान भारत,निरामय मध्यप्रदेश,योजना के तहत आर्थिक, सामाजिक एवं जातिगत जनगणना-2011 में चिन्हित पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जिले के सभी लोकसेवा केन्द्रों ओर कोमन सर्विस सेंटर पर बनाये जा रहे है। कोई भी व्यक्ति अपना समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर से नजदीकी लोकसेवा केन्द्र पर जाकर आयुष्मान योजना में पात्रता के बारें में ज्ञात कर सकता है और योजना में पात्र होने पर 30 रूपये शुल्क देकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। आगामी समय में बिना गोल्डन कार्ड के आयुष्मान योजना का लाभ नहीं लें पाएंगे इसलिए अधिकाधिक लोग अपना आयुष्मान गोल्डन कार्ड नजदीकी लोकसेवा केन्द्र, कामन सर्विस सेंटर पर बनवाये। आयुष्मान भारत योजना में पात्र परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख का इलाज मुफ्त कराया जाता है। योजना में 1350 से अधिक चिन्हित बीमारियों के विभिन्न पैकेज में इलाज कराया जाता है|

जिले में यहाँ बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड– लोक सेवा केन्द्र नीमच, मनासा,रामपुरा, जीरन, जावद, सिंगोली ,जिला चिकित्सालय नीमच आयुष्मान कक्ष ओर जिले के कामन सर्विस सेंटर पर 30 रूपये शुल्क देकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है। इस योजना में सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत जनगणना 2011 में चिन्हित वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार एवं चिन्हित व्यवसाय आधारित शहरी परिवार सम्मिलित होंगे, जो अपनी पात्रता जाँच कर, गोल्डन कार्ड बनवाएं ओर योजना का लाभ लें। सभी जिला चिकित्सालयों सहित योजना में इम्पेनल्ड निजी अस्पतालों में भी हितग्राही योजना का लाभ ले सकते है।

Related Post