Latest News

बेटी को जन्म देने वाली माता के सम्मान आराध्या का अच्छा प्रयास - कलेक्टर राजे

Neemuch Headlines December 2, 2020, 10:23 pm Technology

नीमच। आराध्या का प्रयास से बेटियों के प्रति आमजन में उत्साह पैदा करना है आराध्या का उद्धेश्य यह रहता है कि लोगों में जागरूकता आयें बेटी होना एक सौभाग्य की बात है

बेटी बचाओं अभियान जो हमारे प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया उसमें कही ना कहीं ये कार्यक्रम से काफी अच्छे परिणाम मिलेगें । हम अपनी बेटियों को अच्छी शिक्षा दें ऐसे सामाजिक कार्य निरन्तर चलते रहने चाहिये आराध्या के इस कार्यक्रम को अपनी ओर से बधाई देता हूं और वे निरन्तर ऐसे कार्यक्रम होते रहें । यह बात नीमच कलेक्टर जितेन्द्रसिंह राजे ने कही वे बुधवार को शाम 4 बजे जिला चिकित्सालय में आराध्य वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित बेटीयों को जन्म देने वाली माता के सम्मान कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहां कि समाजसेवा कठिन कार्य है लेकिन सकारात्मक सोच के साथ आराध्य का ये प्रयास सराहनीय कदम है जिससे कि बेटे-बेटी के अंतर को समानता लाने का अच्छा प्रयास है आराध्या वेलफेयर सोसायटी की संयोजन मीनू लालवानी का जो ये कार्यक्रम निरन्तर 4 वर्षो से चल रहा है बेटियों के लिये ये अच्छा कार्य कर रही है और जिला चिकित्सालय में आकर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं का सम्मान कर रहे है आराध्य वेलफेयर सोसायटी की संयोजक मीनू लालवानी ने कहां कि हम बेटियों की असली अहमियत एक माॅं ही जानती है माॅं हर घड़ी व अपना बचपन हममें निहारती है । समाजसेवी शेलु पोरवाल ने कहां कि आराध्या का प्रयास एक सराहनीय पहल है आज हमने राजमाता विजयराजे सिंधिया चिकित्सालय में जज्जा बच्चा वार्ड पहूंचकर हमारे भतीजे स्वर्गीय राघव संदीप पोरवाल की पुण्यतिथि पर बेटियों को जन्म देने वाली माताओं को मोतियों की माला पहनाकर व कम्बल व मास्क वितरित कर आराध्या के बैनर तले सम्मान किया ।

आराध्या के कार्यक्रम में पूर्व में भी सहभागिता की थी बेटियों के सम्मान से एक आनंद का पल नजर आया । अतिथि के रूप में जिलाधीश जितेन्द्रसिंह राजे विशेष रूप से उपस्थित थे । इस अवसर पर कृति संस्था के अध्यक्ष सत्येन्द्रसिंह राठौर, आराध्या संयोजक मीनू लालवानी, डोनर के रूप में (हेल्लो किड्स) के शैलेन्द्र पोरवाल, इंदु पोरवाल, अर्पिता पोरवाल, अशोक पोरवाल, मोमू लालवानी, रवि गोयल, लोकेश यादव, अशोक सैनी, अभिषेक पगारिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Post