Latest News

जमुनियाकला में 54.70 लाख की नल-जल योजना का भूमिपूजन, आयुष औषधालय भवन का हुआ शिलान्‍यास

Neemuch Headlines December 2, 2020, 4:58 pm Technology

नीमच। नीमच क्षेत्र के विधायक परिहार ने बुधवार को नीमच जनपद के ग्राम जमुनियाकला में जल जीवन मिशन के तहत 54 लाख 70 हजार रूपये की लागत की नल-जल योजना के कार्य का भूमिपूजन कर शिलान्‍यास किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती अवंतिका-मेहरसिंह जाट, जनपद अध्‍यक्ष जगदीश गुर्जर, जनपद सदस्‍य श्रीमती हेमलता खारोल, हेमन्‍त हरित, लक्ष्‍मणसिंह भाटी एवं मधुसूदन राजौरा व अन्‍य जनप्रतिनिधि‍ एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

विधायक दिलीपसिंह परिहार ने ग्राम जुमनियाकला में 4.50 लाख की लागत के आयुष औषधालय भवन के उन्‍नयन कार्य का शिलान्यास भी किया। विधायक परिहार ने कहा कि जमुनियाकला की नल-जल योजना काफी पुरानी हो गई थी। अब जल जीवन मिशन के तहत 54.70 लाख की लागत से नई नल-जल येाजना का कार्य होगा। नया सम्‍पवेल एंव पानी की टंकी बनेगी। इस योजना से हर घर को नल कनेक्‍शन प्रदान किया जावेगा और सभी घरो में शुद्ध पेय जल उपलब्‍ध होगा। कार्यक्रम को मंचासीन अतिथियों ने भी सम्‍बोधित किया। प्रारम्‍भ में विधायक परिहार ने मॉ-सरस्‍वती के चित्र पर माल्‍यापर्ण कर, कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा भूमि पूजन कर नल-जल योजना और आयुष औषधालय भवन के उन्‍नयन कार्य का शिलान्‍यास किया।

सरंपच ने शाल-श्रीफल व साफा बांधकर अतिथियों का स्‍वागत किया। पूर्व सरपंच श्री बाबूलाल धनगर, कन्‍हैयालाल राठौर, श्री नवीन खारोल, गोर्वधन राठौर, रामचन्‍द्र राठोर हरिनारायण शर्मा एवं ग्रामीणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया । लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग के श्री एसके सोनार ने नल-जल योजना के बारे में विस्‍तार से जानकारी देते हुए, कहा कि मार्च 2021तक इसका कार्य पूरा हो जाएगा, और सभी घरों में नल द्वारा शुद्ध पेयजल प्रदान किया जा सकेगा। इस मौके पर आयुष अधिकारी डॉ.निधि गुप्ता, जनपद की मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी सुश्री मारिषा शिन्‍दे, तहसीलदार अजय हिंगे व अन्‍य अधिकारी-कार्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शुभम शर्मा ने किया तथा अंत में जिला आयुष अधिकारी डॉ.निधि गुप्‍ता ने आभार माना।

Related Post