Latest News

विश्व एड्स दिवस पर चलाया हस्ताक्षर अभियान

Neemuch Headlines December 1, 2020, 9:15 pm Technology

नीमच निप्र। महात्मा गांधी विचार मंच, नीमच द्वारा विश्व एड्स दिवस पर लोंगो में जागरूकता फैलाने हेतु पोस्टर व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। तथा यौन संबन्ध बनाते वक्त संयम व सुरक्षित तरीके अपनाने की सलाह भी दी गई। महात्मा गांधी विचार मंच के जिला संयोजक डॉ दीपक सिंहल ने बताया कि जागरूकता व बचाव ही एड्स का मुख्य ईलाज है। डॉ सिंहल ने कहा कि एड्स के मरीज से कभी भी भेदभाव व घृणा नहीं होनी चाहिए। आपने कहा कि अभी भी एड्स बीमारी लाइलाज बनी हुई है। जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है। जिला स्तर पर अब जांच भी उपलब्ध है। समय समय पर अभियान भी चलाए जाते हैं।

सिंहल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एड्स महामारी से जागरूकता के अभियानों में कमी जरूर आई है, लेकिन अब फिर से अभियान चलाए जाएंगे जो इस रोग के चपेट में आते हैं उनकी काउंसिलिग भी की जाती है। इसलिए कोई भी संक्रमित हो वह घबराए नहीं। अगर उचित समय पर इसका सही तरीके से इलाज कर लिया जाए तो बचाव भी संभव है। आज महात्मा गांधी विचार मंच द्वारा नीमच शहर के सिंहल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, गर्ग नर्सिंग होम, पुखरत्न हॉस्पिटल, मंगल नर्सिंग होम, संजीवनी नर्सिंग होम, चन्दरबाला फिजियोथेरेपी, देवधर डायग्नोस्टिक एवं सुविधा डायग्नोस्टिक आदि स्थानों पर जागरूकता के पोस्टर लगाए गए व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विवेक खण्डेलवाल, मनीष दलवारिया का सराहनीय योगदान रहा।

Related Post