Latest News

श्री गुरुनानक देव गुरद्वारा बघाना पर हर्षोल्लास से 551वां प्रकाश पर्व मनाया गया

Neemuch Headlines November 30, 2020, 10:30 pm Technology

नीमच। श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा सिन्धी पंचायत बघाना द्वारा श्री नानकदेवजी के जन्म दिवस पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 551वां प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 5.30 बजे गुरद्वारा से प्रभात फेरी निकाली गई, जो मुख्य मार्गो से होती हुई गरुद्वारा पहुंची। गुरुद्वारा सिन्धी पंचायत के अध्यक्ष शैलेन्द्र तोलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिन्धी समाज समाज द्वारा परम्परागत कार्तिक मास की पुर्णिमा पर नानकदेवजी के जन्मदिन पर प्रकाश पर्व अंतर्गत सोमवार, 30 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे पाठ साहेब का भोग, भजन-कीर्तन, आरती अरदास पश्चात कोरोना के चलते दोपहर1.30 बजे लंगर में चलित हाथ प्रसादी की गई। कोरोना को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर मास्क, सेनेटाइजर, हाथ धुलाई इत्यादि की व्यवस्था की गई ।

उक्त आयोजन में अध्यक्ष शैलेन्द्र तोलानी, परमानन्द पारवानी, कोषाध्यक्ष प्रभुदास मूलचंदानी, किशनलाल मूलचंदानी, महेश मूलचंदानी, भगवानदास भाग्यवानी, कमल मूलचंदानी सहित पंचायत के पदाधिकारी, सदस्य एवं समाज के उपस्थित थे।

Related Post