Latest News

पूर्व पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स के गंभीर आरोप, श्रेय लूटने के लिए विधायक ने करा दिया अधूरे सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ

Neemuch Headlines November 29, 2020, 8:57 pm Technology

परिषद् के कार्य में 70 फीसदी बन चुकी थी सड़क, 30 प्रतिशत कार्य ही शेष, शहर विकास में विधायक की दोहरी मानसिकता उजागर

नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार शहर में परिषद् का कार्यकाल खत्म होने के बाद श्रेय लूटने की राजनीति कर रहे हैं। जिस सड़क निर्माण कार्य का पूर्व में भूमि पूजन और शुभारंभ हो चुका है, उसका दोबारा शुभारंभ कराया जा रहा है, जबकि 70 फीसदी सड़क बन चुकी है और सिर्फ 30 प्रतिशत ही निर्माण शेष है। शहर विकास के मामले में विधायक यह कृत्य उनकी दोहरी मानसिकता को उजागर करता है। यह गंभीर आरोप पूर्व कांग्रेस पार्षद महेंद्र मोनू लोक्स ने लगाया है। उन्होंने बताया कि मूलचंद मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य परिषद् के कार्यकाल में आरंभ हुआ था, लेकिन तब विधिवत कार्य का शुभारंभ किया गया था। ठेकेदार ने करीब 70 फीसदी सड़क का निर्माण भी कर दिया था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन और भुगतान के अभाव में करीब 30 फीसदी कार्य अधूरा रह गया था, जिसका विधायक दिलीपसिंह परिहार के इशारे और आतिथ्य में नगरपालिका ने रविवार को दोबारा शुभारंभ और भूमि कर दिया ।

आखिर शहर विकास के नाम पर यह राजनीति क्यों:-

लोक्स ने कहा कि मूलचंद मार्ग शहर के 4 वार्ड क्षेत्रों से होकर गुजरता है। जब परिषद् का कार्य काल था और लंबे समय से खराब सड़क से मूलचंद मार्ग क्षेत्र के रहवासी परेशान थे, तब तो विधायक परिहार को सड़क की याद नहीं आई और जब परिषद् का कार्यकाल खत्म हो गया और प्रशासक को नपा की कमान सौंप दी, उसके बाद विधायक को शहर विकास याद आ रहा है। यह कहीं न कहीं श्रेय की राजनीति है। उन्होंने कहा कि मेरा विधायक परिहार से यही सवाल है कि आखिर वे एक ही कार्य का दोबारा शुभारंभ करा कर क्या दर्शाना चाहते हैं। ये श्रेय लूटने का चक्कर या फिर राजनीति।

शहर विकास पर दोहरा मापदंड क्यों:-

पूर्व कांग्रेस पार्षद मोनू लोक्स ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि विधायक परिहार ने इधर-उधर विकास कार्य कराने के लिए विधायक निधि की घोषणा की, जिसमें नीमच सिटी क्षेत्र भी शामिल है, लेकिन विडंबना यह है कि विधायक परिहार श्रेय लेने की होड़ में तो सबसे आगे रहते हैं, लेकिन शहर के अन्य क्षेत्र मूलचंद मार्ग, बघाना आदि के विकास में क्यों पिछे रहते हैं, जबकि मूलचंद मार्ग शहर का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है जो बस स्टैंड को रेलवे स्टेशन से जोड़ता है, लेकिन विधायक परिहार ने इस सड़क और क्षेत्र के कायाकल्प को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई। जो उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है।

Related Post