Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी उन्नति कर रहा है- विधायक मारू

Neemuch Headlines November 29, 2020, 8:23 pm Technology

मनासा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी के नेतृत्व में देश ने काफी उन्नति कर रहा है प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के गरीब वर्गों के लिये कई योजनाये बनाई

प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना जनधन के अंर्तगत जीरो बेलेंस पर बैंको में खाते खोलकर गरीबो के लिये बैंक के दरवाजे खोले प्रधानमंत्री बीमा योजना बनाई जिससे हर वर्ग के परिवार को विषम परिस्थितियों में हर संभव आर्थिक सहायता मिल सके परिवार पर विषम परिस्थियां उपस्थित होने पर आर्थिक रूप से परिवार सक्षम बने।

विधायक श्री माधव ने अपने संबोधन में आगे कहा हमारी सरकार हर वर्ग का विकास के बीड़े को लेकर देश के हर गरीब होनहार युवक युवतियों को शिक्षा देकर परिवार को सक्षम बनाने पर चल रही है

प्रधानमंत्री आवास के तहत हर गरीब के परिवार के स्वयं का पक्का मकान हो हर गांव शहर में आवास योजना के तहत पक्के मकान बन चुके है दो हजार बावीस तक हर गरीब का पक्का मकान बनेगा आज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत करोड़ो घरों में निशुल्क गैस कनेक्शन वितरण इसका जीता जागता उदाहरण है

किसानों के कल्याण के लिये किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत छह हजार रुपये किसानों के खाते में सीधे आना भ्रष्टाचार मिटाने को लेकर अहम कदम मील का पत्थर साबित हुआ है

विधायक श्री माधव ने मालाहेड़ा में प्रकृति का उदाहरण देते कहा दुनिया गोल है जो जहाँ से चलता है वही पुनः आता है हमने विजेंद्र सिंह बना को विद्यार्थी परिषद से चुनाव लड़ाया था जो आज पुनः भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में वापस अपनी पार्टी में आये है।

विधायक श्री माधव ने विगत पन्द्रह महीनों की सरकार के बारे में कहा के झूठे वादे करके प्रदेश में सरकार बनाई पर जनता के सच्चे सेवको को जब समझ आने लगा के खेत ही बागर को खा रही है तो उन्होंने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा की नीतियों रीतियों पर भरोसा किया और प्रदेश में फिर से शिवराज सिंह जी चौहान की सरकार बनाई।

विधायक श्री मारु ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी की तारीफ करते कहा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर चलते गांव शहर के हर वर्ग के कल्याण के लिये कई योजनाएं बनाकर हर वर्ग का विकास किया आज गाव कीचड़ मुक्त व साफ सुथरे दिखने लगे है गांव शहर में प्रधानमंत्री स्वच्छता मिशन एक मिसाल दिखने लगा है

युवाओ की प्रेरणा लेकर गांव के हर वर्ग ने स्वच्छता को मिलकर अमलीजामा पहनाया है। विधायक श्री मारू ने आगे कहा कोरोना संक्रमण से हमारे गांव शहरों में विकास कार्य प्रभावित हो रहे है हमे इस संक्रमण से निपटने की पहली प्राथमिकता पर मिलकर चलना होगा हम कोरोना वैक्सीन बनाने की अंतिम स्टेज पर चल रहे है प्रदेश में कई जगह इस संक्रमण से बचाव के लिये इंजेक्शन लगाकर ट्रायल शुरू हो गया है हम शीघ्र ही इस संक्रमण को रोकने में कामयाब होगे हम स्वास्थय केंद्र नलजल सुदूर सड़क आदि योजनायों के जरिये गावो में रहने वाले हमारे भाई बहनों को सुविधाएं देने को दृढ़ संकल्पित है विकास का रथ विगत पन्द्रह महीने के कुशासन में रुक गया था हम उसे फिर सही राह पर लाने की ओर अग्रसर हो चुके है आप सभी इसी प्रकार आगे हम पर भरोसा विश्वास बनाये रखना हम गांव से लेकर शहरों के विकास को लेकर नई नई योजनाएं लाकर विकास के रथ की गति बरकरार रखेंगे।

विधायक श्री माधव ने ग्राम पिपलिया घोटा में उपस्वास्थ केंद्र के साथ इक्कावन लाख रुपये के विभिन्न विकास कार्यो की आधार शीला रखी तो ग्राम मालाहेड़ा में उप स्वास्थ्य भवन के साथ पचपन लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्यो का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर विधायक श्री माधव मारू के साथ पृथक पृथक रूप से बंसीलाल राठौर जिला महामंत्री मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित पूर्व विधायक विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा भाजपा नेता भगतराम पाटीदार मानसिंह चन्द्रावत मोहन सिंह चन्द्रावत किशोर बैरागी बाबूलाल गरासिया मंचासीन अतिथि रहे।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सत्यनारायण मंडवारिया मोहन सिंह चन्द्रावत बाबूलाल गरासिया बादल गरासिया जगदीश गरासिया कैलाश घाटी लाला भोई अभिषेक जोशी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र सिंह मालाहेड़ा ने किया वही विधायक श्री माधव का मालाहेड़ा पहुचने पर विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा ने साफा पहनाकर स्वागत किया।

विधायक श्री माधव मारू ने ग्राम मालाहेड़ा में उप स्वास्थ्य भवन के लिये माली परिवार की श्रीमति सोहनबाई पति भेरूलाल जी माली सहित उनके सुपुत्रों का शाल माला पहनाकर अभिनन्दन किया और उनके द्वारा स्वास्थ्य भवन के लिये जमीन देने पर आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर सीएचएमओ मालवीय अपने स्वास्थ्य विभाग के अमले के साथ उपस्थित थे।

Related Post