Latest News

श्री रामजन्मभूमी तीर्थ क्षेत्र रतनगढ़ खण्ड बैठक उमर में सम्पन्न

निर्मल मूंदड़ा November 28, 2020, 8:12 pm Technology

203 टोलियां 2030 कार्यकर्ताओ के साथ करेगी रतनगढ खण्ड में निधि संग्रह का कार्य

रतनगढ़। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और उसके सम वैचारिक संगठनों के कार्यकर्त्ताओ के रतनगढ खण्ड की बैठक उमर में संपन्न हुई। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत विद्यार्थी व अभियान नीमच जिला संयोजक प्रेम कुशवाह ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की भूमिका रखी एवं बताया की किस प्रकार से सम्पूर्ण देशवासी सैकड़ों वर्षों से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए संकल्प लिए हुए थे,कोई दशकों से नंगे पैर ही चल रहा था, तो किसी ने मंदिर निर्माण से पहले पगड़ी नहीं बांधने की शपथ ले रखी है, प्रभु श्रीराम का यह मंदिर ऐसे सभी हिन्दू बंधुओं की भावनाओं को संभल प्रदान करेगा!बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मन्दसौर विभाग के प्रचार प्रमुख ओर अभियान के जिला सह संयोजक ने उपस्थित सभी सम वैचारिक संगठनों के कार्यकर्ताओं तथा सम्पूर्ण देश के हिन्दू समाज द्वारा राम जन्मभूमि के लिए किये गए संघर्ष का स्मरण किया और कहा कि इस पुनीत कार्य में अपना तन मन धन समर्पित कर कार्य करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं के जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी है,सभी कार्यकर्ताओ की टोलियां गांव गांव जाकर प्रत्येक हिन्दू घर तक प्रत्येक समाज के सभी परिवारों की सहभागिता ही प्रभु श्री रामजन्म भूमि मंदिर को दिव्यता और भव्यता प्रदान करेगी।बैठक में विभाग संघचालक प्रहलादराय गर्ग,प्रेम कुशवाह बजरंगदल प्रान्त विद्यार्थी प्रमुख और अभियान के जिला संयोजक, महेंद्रसिंह हाड़ी पिपलिया अभियान जिला सहसंयोजक मंचासीन थे!

इस अवसर पर बैठक में विभाग प्रचारक विक्रमसिंह, महादेव यादव ग्राम भारती विभाग समन्वयक, चंद्रशेखर योगी जिला कार्यवाह, मुकेश मेघवाल जिला सहकार्यवाह रविन्द्रसिंह परिहार जिला अभियान सहसंयोजक, श्रीरामजी जिला प्रचारक, दुर्गेश धनगर बजरंगदल जिला सहसंयोजक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक में इस अभियान को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए रतनगढ़ खण्ड संयोजक के रूप सुरेश साहू, अमितसिंह तोमर सह संयोजक की घोषणा विभाग संघचालक प्रहलादराय गर्ग द्वारा की गई।

Related Post