Latest News

सड़क किनारे घायल मिली नीलगाय, फारेस्ट विभाग ने सूचना पर पहुंचकर कराया उपचार

Neemuch Headlines November 28, 2020, 4:39 pm Technology

सिंगोली। प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 - 11 - 2020 प्रातः 7:30 बजे नारायण गोशाला कछला के समीप सड़क पर एक नील गाय के बछड़े को किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार देने से घायल अवस्था में सड़क पर गुजर रहे ग्राम वासियों द्वारा देखा गया वह संयोग से जीव दया प्रेमी सिंगोली निवासी इंद्रेश सोनी भी किसी कार्य से वहां से गुजर रहे थे भीड़ को एकत्रित देख वह रुके वह पीड़ित नील गाय के बच्चे को देखकर उज्जवल भारत अभियान महासचिव महेंद्र सिंह राठौड़ से सम्पर्क कर वन रक्षकों के नंबर एवं सूचना करने की बात बताई जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए राठौड़ द्वारा वन रक्षकों को सूचित किया गया वह नंबर भी प्रदान किए गए मौके पर मौजूद श्योचन्द पिता पन्ना जी बलाई पीपलीखेडा ध्दारा नम्बर प्राप्त कर मौके पर ही मौजूद रहकर वन रक्षको को लोकेशन बताने के लिए सतत सम्पर्क में रहे सूचना पर तुरंत संज्ञान ले वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी व सदाशिव धाकड़ मौके पर पहुंचे और घायल रोजडे कि घायल अवस्था को देखते हुए मौके पर ही गौ सेवक भैरू रेगर को बुला प्राथमिक उपचार करा पशु चिकित्सालय झांतला पहुँचाया मौके पर फारेस्ट विभाग के अधिकारी डिप्टी रेंजर इकराम कुरैशी, रेंजर साहेब पी एल गहलोत, वनरक्षक भूपेंद्र बैरागी, सदाशिव धाकड़, अजय तोमर, राजू कबाडिया, नयन मालवीय एवं कछाला निवासी लोकेश, पप्पू, श्याम लाल, ओमप्रकाश व पीपलीखेडा के श्योचन्द बलाई मौजूद रहकर एक मूक जीव प्राणी के प्रति अपना सराहनीय योगदान दिया श्री राठौड़ द्धारा सभी को सहयोग के लिए आभार धन्यवाद दिया गया।

Related Post